Royal Enfield की ये 2 नए नई बाइक मचायेंगी धमाल, 450cc और 650cc सेगमेंट पर देंगी जबरदस्त फीचर्स

रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट में जबरदस्त प्लान के साथ एक बार फिर नया धमाका करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में कंपनी जल्द ही अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन को 450 सीसी (Himalayan 450) इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपनी पावरफुल क्रूजर बाइक  Super Meteor 650 को लॉन्च करते हुए मार्केट में डबल धमाका करेगी। बता दे इन दोनों मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था, जिसके बाद से ही रॉयल एनफील्ड इन दोनों बाइक को लेकर फैंस के बीच चर्चा और एक्साइटमेंट दोनों ही शुरू हो गई थी।

हिमालयन 450 सीसी (Himalayan 450) की खासियत

रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक हिमालयन फिलहाल 411 सीसी में है। वहीं अब कंपनी अपनी इस बाइक के नए वर्जन हिमालयन को 450 सीसी इंजन के साथ कंपनी लॉन्च करेगी। खास बात ये है कि इस बाइक को K1 नाम के एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। मालूम हो कि इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे। साथ ही हिमालयन 450 में 450cc के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

Himalayan 450 में आपकों 21 इंच की फ्रंट व्हील से साथ 17 इंच की रियल व्हील भी मिलेंगे। इसके साथ बात इसके लुक की करे तो बता दे ये लुक के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इसमें कुछ अलग तरह का फ्यूल टैंक, छोटी विंडस्क्रीन, ट्यूबलेस टायर, स्पोक व्हील्ज, सिंगल सीट, फ्लैट हैंडलबार और ट्रिपर नैविगेशन जैसी कई नई खूबियां भी आपको देखने को मिलने वाली हैं। ऑल ओवर Himalayan 450 के फीचर्स शानदार और दमदार है।

Super Meteor 650 की खासियत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की ये नई दमदार दोनों बाइस इस साल दिवाली के आस पास लॉन्च हो सकती है। कंपनी अपनी सबसे पावरफुल क्रूजर बाइक सुपर Meteor को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, जिसे इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 से ऊपर प्लेस किया जाएगा। इसके संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें सर्कुलर हेडलैंप, राउंड हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन, फॉरवर्ड फूट पेग्स, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील, बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ज्यादा पावरफुल इंजन, बेहतर गियरबॉक्स, कंफर्टेबल सीट, लगेज कैरियर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ट्रिपर नैविगेशन समेत कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Kavita Tiwari