इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होनी वाली है Wagon R, सामने आया लुक, जानें फीचर्स से कीमत तक सब कुछ

wagon r electric: मारुति सुजुकी अपनी वैगन आर कार का इलेक्ट्रिक वर्जन कार जल्द ही लॉन्च करने वाली है। मारुती सुजुकी वैगन आर कार (Maruti Suzuki Wagon R Electric) को हाल ही में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉर्ट किया गया है, जिसकी पहली झलक और कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दें मारुती कंपनी इस कार की टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है। ऐसे में कार के लुक के सामने आनेे के साथ ही ये पक्का हो गया है कि यह कार ICE इंजन वाले मॉडल की तरह भरोसेमंद हो सकती है। कार के इलेक्टरिक वर्जन को लेकर कार प्रेमियों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

wagon r electric price

Maruti Suzuki Wagon R का फ्रंट लुक

हाल ही में सामने आई Maruti Suzuki Wagon R Electric कार की टेस्ट म्यूल की तस्वीरों से पता चलता है, कि आगामी मारुति सुजुकी ईवी को डिज़ाइन लगभग अंतिम रूप दिया जा रहा है। नियमित ICE वैगन आर के आधार पर, इलेक्ट्रिक हैचबैक में एक ही साइड प्रोफाइल है, लेकिन कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव किये गये है।

Maruti Suzuki Wagon R के फीचर्स

बात Maruti Suzuki Wagon R Electric कार के फीचर्स की करे तो बता दे इसमें नई हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही इसके रेडिएटर ग्रिल को स्लिम ब्लैंकिंग ट्रिम पीस से बदल दिया गया है। ये इसकी लाइट यूनिट्स को आपसे में जोड़ता है, जिसमें इंटिकेटर इंटिग्रेटेड हैं।

wagon r electric price

इसके साथ ही कार में नया फ्रंट बंपर भी दिया गया है, जो फॉग लाइट से घिरा हुआ है। इसके अलावा Maruti Suzuki Wagon R Electric कार के पीछे के बम्पर को भी पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। हाल ही में सामने आई मारुति वैगन आर ईवी के इंटीरियर की की तस्वीरें देख फैंस के बीच काफी एक्साइमेंट बनी हुई है।

Maruti Suzuki Wagon R Electric की कीमत

बात Maruti Suzuki Wagon R Electric की कीमत की करे तो बता दे कि अब तक इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही वैगन आर ईवी के पावरट्रेन को लेकर भी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन, यह 150 किमी से 200 किमी के बीच कहीं भी सिटी ड्राइविंग रेंज देती है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिग सपोर्ट भी दिया गया है। बता दे मारुति के नेक्सा सीरीज के शोरूम के माध्यम से इस कार के रिटेल होने की संभावना है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।