HDFC के सभी खाते बंद… सरकार की ओर से सभी सरकारी कर्मचार‍ियों को म‍िला जरूरी आदेश, जान‍िए क्‍यों?

प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) अपनी सर्विस के लिए लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है, लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज एचडीएफसी बैंक को लेकर पंजाब सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। सरकार की ओर से कर्मचारियों (Government Employees) को एचडीएफसी में खाता ना खुलवाने के आदेश भी दिए गए है। इतना ही नहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि जिनका एचडीएफसी बैंक में पहले से खाता है वह उसे बंद करवा दें। ऐसे में अब आप पंजाब सरकार के इस कदम का कारण सोच रहे होंगे। क्या है यह पूरा मामला… आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

गौरतलब है कि पंजाब सरकार के जल संसाधन विभाग को कुछ खनन से जुड़े ठेकेदारों के कारण कर्मचारियों को ही आदेश जारी करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बैंक गारंटी जारी की थी। राज्य सरकार के कर्मचारियों को ये आदेश 22 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन दिया गया है। इस आदेश को जारी करते हुए प्रधान सचिव ने बताया कि कुछ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जिला खनन अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है।

बंद कराने होंगे कर्मचारियों को अपने HDFC के बैंक खाते

प्रधान सचिव की ओर से इस मामले पर एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक ने कुछ माइनिंग कॉन्टैक्टर्स को बैंक गारंटी जारी की है। इन ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार को भुगतान करने में डिफॉल्ट किया है। विभाग से जुड़े अधिकारी जब बैंक गारंटी के मामले पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे, तो बैंक ने बिना किसी कारण के ऐसा करने से इंकार कर दिया। इस आधार पर राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया कि अब एचडीएफसी बैंक में कोई खाता नहीं खोला जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Indian Railways: ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के वाबजूद दलाल कैसे दे देता है कंफर्म टिकट? जानिए क्या है वो ट्रिक !

सरकार के इस फैसले के मुताबिक ऐसे कर्मचारी जिनके सैलेरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है, उनसे इस अकाउंट को बंद कराने की अपील की गई है। कर्मचारियों से कहा गया है कि वह अपनी पसंद के किसी भी दूसरे बैंक में अपना अकाउंट खुलवा कर उसमें अपनी सैलरी ले सकते हैं। बता दे जल संसाधन विभाग की ओर से सभी चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, इंजीनियर सभी को यह आदेश जारी कर दिये गये है।

Share on