सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कई तरह के अलग-अलग मैसेज वायरल होते हैं। ऐसे में कई सोशल मीडिया वायरल मैसेज (Social Media Viral MSG) हमें भ्रमित कर देते हैं। हाल फिलहाल एक नया मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि यह केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union Minister Nitin Gadkari) के हवाले से है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई यात्री 12 घंटे में यात्रा से वापसी लौट आता है, तो उसे टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं चुकाना होगा। हालांकि बता दें सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस तरह के मैसेज से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इस मैसेज की असल सच्चाई क्या है… आइए हम आपको बताते हैं।
टोल टैक्स से जुड़ा ये मैसेज हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर टोल टैक्स से जुड़ा एक मैसेज इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर आप टोल प्लाजा पर पर्ची कटवाते हैं, तो आपसे पूछा जाता है कि आप एक साइड की पर्ची कटवाएंगे या दोनों साइड की पर्ची कटवाएंगे। तो ऐसे में आपको उन्हें कहना है कि पर्ची 12 घंटे की दे, ऐसा कहने पर आपको पैसा नहीं देना होगा। इतना ही नहीं इस मैसेज के नीचे निवेदक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम लिखा हुआ है।
वायरल मैसेज पर क्या कहता है PIB फैक्ट चैक
इस वायरल मैसेज में नितिन गडकरी के साथ भारत सरकार का नाम भी लिखा हुआ है। सरकार के नाम के साथ वायरल हो रहे इस मैसेज पर कई लोगों ने भरोसा भी कर लिया है। इतना ही नहीं वह खुद भी इसे आगे फॉरवर्ड कर और ज्यादा फैला रहे हैं, लेकिन बता दें कि भारत सरकार की ओर से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस मैसेज को लेकर भारत सरकार की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि- इस तरह का कोई दावा सरकार द्वारा नहीं किया गया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और इस पर यकीन ना करें। साथ ही आप सभी से अपील है कि इस तरह के फर्जी वायरल मैसेज को आगे फॉरवर्ड भी ना करें।
सरकार ने की लोगों से अपील
बता दें कि इस तरह के वायरल मैसेज हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कोई इस तरह का मैसेज आता है, तो पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर कर ले, उसके बाद ही उसे आगे फॉरवर्ड करें। सरकार भी लगातार जनता से यही अपील कर रही है कि फेक और फर्जी लोगों से सावधान रहें। इस तरह के फर्जी मैसेज पर यकीन ना करें। इस तरह के फर्जी मैसेज लिंक आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024