Tata की ये कार पेट्रोल, CNG, इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट मे मिल रहा, लुक, फीचर्स देख हार बैठेगें दिल

टाटा कंपनी  (Tata Motors Company) ने अपनी पुरानी टाटा टिगोर का लुक पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसे में टाटा टिगोर कार (Tata Tigor Car) को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह खबर जबरदस्त साबित हो सकती है। दरअसल कंपनी ने इसे नए डुअल कलर वैरीअंट के साथ मार्केट में एक बार फिर से लांच किया है। इसकी बॉडी को ओपन वाइट एंड इसके रूफ को ब्लैक कलर के डुएल टच के साथ न्यू लुक में लॉन्च किया गया है। डुअल कलर टोन ने इस सेडान कार की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Tata Tigor

डुअल कलर वेरियंट में लॉन्च हुई टाटा टिगोर

खास बात यह है कि टाटा टिगोर का दूसरा डुअल टोन एक्सटीरियर शेड है। इससे पहले कंपनी ने मैग्नेटिक रेड बॉडी के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन मार्केट में लांच किया था। वही अब इस सब-फॉर मीटर सेडन को दो डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ तीन सिंगल कलर ऑप्शन डीप रेड, डेटोना ग्रे और एरिजोना ब्लू कलर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। मालूम हो कि ब्लैक रूफ के ऑप्शन वाली टाटा टिगोर अपने सेगमेंट की पहली सेडान कार है।

क्या है नई डुअल-टोन टिगोर के फीचर्स और इंजन में खास

  • टाटा टिगोर के इस वैरिएंट में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जोकि 86PS का मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • टाटा टिगोर कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5-स्पीड MT के साथ CNG किट ऑप्शन भी मिलता है, जो 73PS का पावर और 95Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
  • भारतीय ऑटो सेक्टर में टाटा टिगोर का मुकाबल मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों से होता है।
  • टाटा टिगोर ने इस डुअल-टोन एक्सटीरियर वाली सेडान के इक्युपमेंट में किसी तरह छेड़छाड़ नहीं की है।
  • टाटा टिगोर में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • बात टाटा टिगोर की सेफ्टी की करें तो बता दे इसके लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्सिंग कैमरा दिया है। टिगोर की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 8.59 लाख रुपए तक हैं।

जल्द लॉन्च होगा टाटा टिगोर कार का CNG मॉडल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स ने इसी महीने Tigor XM iCNG वैरिएंट को भी मार्केट में लॉन्च किया था। इस दौरान आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने सेगमेंट में टियागो और टिगोर की बिक्री को आगे बढ़ाने काफी मदद की है। बता इसकी कीमत की करें तो बता दे कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपए है।

Tata Tigor

टाटा टिगोर के CNG मॉडल की खासियत

  • टाटा टिगोर केCNG  वैरिएंट में 4 स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
  • बता दे कि टाटा टिगोर अपने सेगमेंट में 21% मार्केट शेयर के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान के तौर पर फेमस है।इतना ही नहीं टाटा टिगोर ने कंपनी की ग्रोथ को उपर ले जाने में भी बड़ा योगदान निभाया है।
  • मालूम हो कि टाटा टिगोर देश की एकमात्र ऐसी सेडान है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG ऑप्शन के साथ आती है। ऐसे में आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं।
Kavita Tiwari