bpsc calendar: बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन माह में होंगे सभी 13 लंबित परीक्षा, देखें डेट्स

bpsc exam date 2022: बिहार की नई सरकार ने दस्तक के साथ ही राज्य में सरकारी नौकरी (Government Job In Bihar) की बहार को लेकर कई बड़े दावे कर दिये है। ऐसे में सरकारी नौकरी की राह देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिसके मुताबिक राज्य में जल्द ही बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Exam) आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन सरकार ने सत्ता में आते ही सरकारी नौकरी देने के वादे पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कई विभागों द्वारा नियुक्तियां भी निकाली जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर आने वाले 3 महीने में बीपीएससी की 13 लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तारीखे भी सामने आ गई है।

लंबित परिक्षाओं का जल्द होगा आयोजन

इस मामले में गुरुवार को बीपीएससी ने संशोधित एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 13 में से 9 का विज्ञापन साल 2020 का है, जबकि दो का साल 2021 और दो का साल 2022 है। इसमें मई माह में रद्द हुई 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा भी शामिल है। बता दे यह सभी परीक्षाएं 20 से 22 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।

रद्द हो गई थी 67 वीं पीटी परीक्षा

याद दिला दें कि बीपीएससी में 67 वीं पीटी परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) को इसी साल मई माह में आयोजित किया था। इस दौरान परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक (BPSC Paper Leak) हो गया, जिसके बाद परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करना पड़ा। सरकार ने प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) को इसकी जांच पड़ताल का जिम्मा भी सौंप दिया था।

परीक्षा को लेकर पहले से पुख्ता इंतजाम

वह इस मामले की जांच पड़ताल कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने डीएसपी समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें इस बार 20 से 22 सितंबर को आयोजित हो रही पीटी परीक्षा में आयोग ने प्रश्न पत्र लीक होने से बचाव को लेकर पहले ही कई पुख्ता इंतजाम किए हैं।

यह होगी लंबित परीक्षाओं की नई तारीख

  • 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता पीटी परीक्षा-20 और 22 सितंबर
  • सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 07/2020)-10 व 11 अक्तूबर
  • सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 03/2020)-13 व 14 अक्तूबर
  • सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 08/2020)-13 व 14 अक्तूबर
  • सहायक अभियंता विद्युत लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 09/2020)-13 व 14 अक्तूबर
  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य परीक्षा-18 से 20 अक्तूबर
  • राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा- 16 अक्तूबर
  • परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित परीक्षा-19 से 21 अक्तूबर
  • सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक परीक्षा-19 व 20 नवंबर
  • अंकेक्षक- 2 से 4 नवंबर
  • सहायक लोक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित परीक्षा-12 व 13 नवंबर
  • राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता-27 से 30 सितंबर और 20 से 22 अक्तूबर
Kavita Tiwari