Gold Price Today: जबरदस्त सस्ता हुआ सोना, जाने कितने गिरे चांदी के दाम, ये ही है खरीदने का सबसे सही मौका

अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको आज के आंकड़े आपको खुशी दे सकते हैं। आज सोने चांदी के दाम (Gold Price Today) में भारी बदलाव दर्ज किया गया है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51,974 रुपए के बाजार पर खुला है, जो कि बुधवार के बंद रेट से ₹60 प्रति 10 ग्राम सस्ता है। इसके साथ ही 23 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹51,776 दर्ज की गई है। बात 22 कैरेट गोल्ड की करें तो बता दे गुरुवार को 22 कैरेट गोल्ड के दाम ₹47,608 और 18 कैरेट गोल्ड ₹38,980 की कीमत के स्तर पर दर्ज किया गया। बता दे ऊपर बताए गए गोल्ड की सभी कीमतों में जीएसटी (GST) और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा हुआ है।

Gold Price Today

कितने कम हुए चांदी के दाम

वहीं गुरुवार को चांदी के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी ₹1171 गिरकर ₹56,650 प्रति किलो के रेट पर खुली है। बता दे चांदी अपने 2 साल पहले के सबसे हाईएस्ट रेट 76,008 रुपये प्रति किलोग्राम से ₹18,358 सस्ती हो गई है।

जीएसटी के साथ क्या है सोने के आज के दाम

24 कैरेट सोने पर 3 फ़ीसदी जीएसटी लगता है यानी करीबन ₹1559 जीएसटी चार्ज लगता है। ऐसे में अगर सोने का रेट ₹53,533 है तो ज्वेलर्स भी इस डेट 10 फ़ीसदी मुनाफा यानी 5,353 रुपए जोड़ता है। इसके बाद आपकें 24 कैरेट सोने के दाम ₹58886 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाते हैं। दरअसल जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58,359 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी पर ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64184 रुपये में देगा।

Gold Price Today

कितने कैरेट सोना पर कितना लगता है जीएसटी

  • आंकड़ों के आधार पर बात करे तो बता दे 23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद जीएमटी और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से सोना मिलता हैय़
  • इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद जीएसटी के साथ यह 49,036 रुपये का पड़ता है। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53,939 रुपये का पड़ेगा।
  • इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद जीएसटी के साथ 40,149 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10% मुनाफा जोड़कर यह 18 कैरेट वाला सोना आपकों आज 44,164 रुपये का पड़ेगा।

Gold Price Today

IBJA के आकड़ों क्या कहते है

आधिकारिक आकंड़ों के आधार पर बात करें तो मालूम हो कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में मान्य माने जाते है। हालांकि एक बात का खास तौर पर ध्यान रखे कि IBJA वेबसाइट पर दिए गए गोल्ड-सिल्वर के रेट में GST शामिल नहीं किया जाता है। ऐसे में सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं, लेकिन जीएसटी रेट के आपकों नॉलेज होना जरूरी है।

इसके साथ ही इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर उनका एक औसत मूल्य तैयार करता है। ऐसे में हर जगह के सोने-चांदी की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर जरूर होता है।

Kavita Tiwari