इन दो रूटों पर 180 किमी की स्पीड से चलेगी ट्रेनें, दिल्ली से पटना, मुंबई का सफर कम समय मे होगा पूरा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने एक ऐसा फैसला किया है, जिसके बाद आने वाले समय में ट्रेन से सफर करने वाले यात्री कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। खास बात यह है कि सरकार इसके लिए एक खास योजना पर काम भी कर रही है, जिसके मद्देनजर दिल्ली-मुंबई ((Delhi-Mumbai Train), दिल्ली-पटना ((Delhi-Patna Train)के बीच का सफर करीबन 2 घंटे तक कम हो जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे विभाग कुछ रुटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने जा रहा है। ट्रैक के आधुनिकरण के साथ रूट पर कई जगह ट्रेन अब अपनी अधिकतम रफ्तार के साथ पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे की इस योजना के अनुसार इन जगहों पर ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में चलेगी, जिससे सफर में 2 घंटे तक समय की बचत की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या है रेलवे की नई योजना

रेलवे की इस नई योजना के मुताबिक सितंबर महीने के आखिरी या अक्टूबर की शुरुआत तक सरकार इस योजना पर काम करना शुरू कर देगी, जिसके मद्देनजर कई ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ाया जाएगा। बता दें शुरुआत में 23 जोड़ी ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जाएगी।

 Indian Railway

180 की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक देश के कई रूट्स के कुछ खंड में ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे पूरे रूट पर चलने वाले समय में कमी आएगी। नई योजना की शुरुआत होने से दिल्ली और पटना के बीच की यात्रा 12 से 14 घंटे के बजाय अब 10 से 12 घंटे में तय की जा सकेगी। इसी तरह दिल्ली से मुंबई रूट की यात्रा में भी 2 घंटे की कमी आएगी।

रेलवे किन ट्रेनों की बढ़ाएगा रफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे ने जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना बनाई है, उनमें पांच अलग-अलग रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल है, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस, तीन अलग-अलग रूटों पर चलने वाली शताब्दी, सप्तक्रांति और एक दुरंतो ट्रेन का नाम शामिल है।

Indian Railway

जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार और होगी आपके समय की बचत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन ट्रेनों में से करीब आधे ट्रेन का रूट भोपाल से होकर गुजरेगा। फिलहाल रेलवे ने रफ्तार बढ़ाने की योजना से जुड़ी समय सीमा जारी नहीं की है। हालांकि यह माना जा रहा है कि त्यौहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग जल्द से जल्द इस योजना को जमीनी स्तर पर शुरु करने की कोशिश करेगा। वहीं अगले महीने इसकी पूरी जानकारी रेलवे विभाग की ओर से जारी कर दी जाएगी। रेलवे की इस योजना का एकमात्र उद्धेश्य अपने यात्रियों के सफर को आसान और कम समय में पूरा करना है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।