BMW ने देश मे लॉंच किया शानदार कार, सिर्फ 10 लोगों के लिए ही बनी है यह लग्जरी कार, जान लीजिये कीमत

सुप्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया देश में एक नई कार लॉन्च कर धमाल मचा रही है। दरअसल BMW इंडिया ने हाल ही में एक नई कार M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition को मार्केट में लॉन्च किया है। खास बात ये है कि यह एक लिमिटेड एडिशन की कार है, जिसकी सिर्फ 10 यूनिट्स ही बनाई गई है। ऐसे में ये तो पहले ही साफ हो गया कि देश में सिर्फ 10 लोग ही इस कार का मालिकाना हक होगा।

BMW की नई कार की कीमत

बता दे BMW इंडिया की इस नई कार के हाई परफॉर्मेंस डिविजन BMW M GmbH की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च किया गया है। बता इसकी कीमत की करे तो बता दे लॉन्च के साथ देश में इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹1,52,90,000 तय की गई है। यह कार सीबीयू (CBU) रूट के जरिए भारत में मार्केट में उतारी जायेगी।

M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition

BMW की नई कार का इंजन

गौरतलब है कि BMW इंडिया की नई कार M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition में आपको जबरदस्त पावर इंजन मिलेगा। इसमें एक 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन है, जो 510 hp की अधिकतम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस इंजन को आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है। बता दे BMW इंडिया की ये नई कार 0-100 km/h की स्पीड मात्र 3.5 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है।

BMW की नई कार का लुक और स्पेसिफीकेशन

लॉन्च के साथ ही मार्केट में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी ये BMW इंडिया की नई कार बाहरी लुक से तो जबरदस्त है ही, लेकिन साथ ही में इसमें एक एयरोडायनामिक रूप से ऑप्टिमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर, ब्लैक क्रोम में दो एग्जॉस्ट टेलपाइप, LED हेडलैंप्स के साथ किडनी ग्रिल और साथ ही कार में कई जगहों पर M की बैजिंग भी दी गई है।

M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition

बता दें इस कार के केबिन में मल्टीफंक्शनल M स्टीयरिंग व्हील, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सीट हेडरेस्ट , मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, कॉकपिट डिजाइन, M सीट बेल्ट और लम्बर सपोर्ट के साथ सीट हीटिंग भी दी गई है। इस कार के लिमिटेड एडिशन के चलते लोग अभी से इसके मालिकों के नाम को लेकर काफी एक्साइटेड़ नजर आ रहे हैं।

Kavita Tiwari