tata electric car: टाटा लॉंच कर रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा नैनो कार इतनी ही है कीमत

एक दशक पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दुनिया की सबसे सस्ती कार लांच की थी, जिसका नाम था टाटा नैनो… टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने इस कार को लॉन्च करने के बाद कहा था कि यह कार आम आदमी के मोटरसाइकिल के बजट में कार का सपना पूरा करने के इरादे से लांच की गई है। हालांकि अब कंपनी की ओर से टाटा नैनो (Tata Nano Car) के प्रोडक्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, लेकिन अब एक बार फिर टाटा नैनो (tata nano ev) एक नए रंग-रूप के साथ मार्केट में लांच होने वाली है। खास बात यह है कि यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheap Electric Car) होगी।

tata nano ev

टाटा ग्रुप लॉन्च करेगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी की सबसे छोटी नैनो अब बदले रंग रूप के साथ मार्केट में नजर आएगी। टाटा नैनो इलेक्ट्रिकल के तौर पर दोबारा ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली है। यह तो साफ है कि यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही टाटा नैनो एपने नए इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

tata-nano-ev

 

क्या होगी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार के ट्रायल का काम तेजी से चल रहा है। बात इसकी कीमत की करे तो माना जा रहा है कि जिस तरह टाटा नैनो एक दशक पहले जब लांच हुई तो सबसे सस्ती कार के तौर पर ₹100000 में मार्केट में उपलब्ध थी, तो वही नैनो इलेक्ट्रिक कार भी महज ₹300000 के बजट में मार्केट में उतारी जाएगी।

tata-nano-ev

 

जानकारी के लिए बता दे कि टाटा संस द्वारा स्थापित इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने अब तक केवल लिमिटेड परिवर्तित टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहन ही पेश किये हैं, जिनको नियो ईवी (NEO EV) भी कह सकते हैं। फिलहाल पहले से टाटा मोटर्स ने भारत में नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) इलेक्ट्रिक वाहन उतार रखे हैं। वहीं, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के दायरे को बढ़ाने के काम में जुटी हुई है। इस कड़ी में बिजनेस को बढ़ाने के लिए 7,500 करोड़ रुपये निवेश कर अगले 5 सालों में 10 और इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की घोषणा कर चुकी है।

Kavita Tiwari