ये Electric Car बनेगी आपकी पहली पसंद, सिर्फ 35 मिनट के चार्ज में चलेगी 450 किलोमीटर, जानें क्या है कीमत

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में एमजी मोटर ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक एमजी4 ईवी (MG4 EV) को यूनाइटेड किंगडम में अनवील भी कर दिया है। बता दे यह कार कंपनी के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर आधारित बताई जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये कंपनी की अब तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।जानकारी के मुताबिक एमजी मोटर इस कार को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी पहले से देश में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV उतार चुकी है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में आईये जानते हैं, इस नई MG4 EV के बारे में….

MG4 EV का डिजाइन कैसा होगा

एमजी मोटर इस इलेक्ट्रिक कार को जबरदस्त लुक और फीचर के साथ मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। बात इसके डिजाइन की करें तो अन्य एमजी कारों से यह बिल्कुल अलग होगा। कहा जा रहा है कि MG4 EV एक फ्रेश और मॉडर्न डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। इसके फ्रंट एंड में ग्रिल नहीं है। इस कार के फ्रंट में एक MG लोगो को फ्लैंक करने वाले स्लीक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्किड प्लेट ऑन रियर बम्पर, एक ग्लास रूफ स्ट्रेचिंग एलईडी हेडलैंप, एयरो-स्टाइल एलॉय व्हील, फुल लेंथ एलईडी टेल लाइट्स और अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।

MG Motor MG4 EV

MG4 EV की कीमत क्या है

बात MG4 EV की कीमत की करे तो बता दें इस कार की शुरुआती कीमत 25,995 पाउंड यानि भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 25 लाख होगी। यह कार आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक पर्ल, डायनेमिक रेड, होलबोर्न ब्लू, कैमडेन ग्रे और वोलकेनो ऑरेंज जैसे छह रंगों में मार्केट में आपकों मिलेगी। आप अपनी पसंद से अपनी कार बुक कर सकते हैं।

MG4 EV के फीचर्स क्या है

इस MG4 EV में आपकों कई जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें आपकों ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड 10.25 फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच की ड्राइवर की स्क्रीन, ऑटोमेटिक एलडी हैडलाइट्स 17 इंच के अलॉय व्हील्स, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर लाइट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स भी मिलेंगे।

MG Motor MG4 EV

MG4 EV का स्पेसिफिकेशन क्या है

यह 5 डोर हैचबैक कार सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर दोनों विकल्प में आपको मिलेगीष खास बात ये है कि इसमें पहली मोटर 164.7bhp और 198.2bhp की पॉवर वाला रियर-व्हील पावरट्रेन होगा। वहीं दूसरी मोटर जो 436.9bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट में मिलेगी।

इसके साथ ही कंपनी ने 164.7 bhp वर्जन पर 350 KM की रेंज मिलने का दावा कर रही है, जिसमें 51 kWh की क्षमता वाली 110mm ऊंचाई की पतली बैटरी दी जाएगी। वहीं इसके 198.2 बीएचपी वाले इंजन से 450 किमी की रेंज मिलेगी। इस कार की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ 35 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है और इतनी ही चार्जिग में यह आपकों 450 किमी की रेज देती है।

Kavita Tiwari