कार-बाइक-ऑटो वालों की अब खैर नहीं, नितिन गडकरी के इस नए फरमान से बच कर रहे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान किया है, जिसे सुनने के बाद आपका सर जरूर चकरा जाएगा। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने इस ऐलान में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। खास बात यह है कि उनकी तरफ से यह फरमान एक कार्यक्रम के दौरान सुनाया गया है, जिसे सुनने के बाद कार, बाइक और दूसरे व्हीकल ड्राइवर भी परेशान हो गए हैं। नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क गाड़ी की तस्वीर कोई भेजता है, तो उसे ₹500 का इनाम दिया जाएगा। सरकार इस कानून (Nitin Gadkari on New Parking Rules) को जल्द ही लागू करने पर विचार कर रही है।

गलत पार्किंग पर देना होगा 1000 रुपये का जुर्माना

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जैसे ही इस बात का ऐलान किया, सभी लोग हैरान हो गए। कुछ लोग इसे सरकार की कमाई का नया जरिया भी बताने लगे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि जो शख्स गलत तरीके से अपनी बाइक, कार या किसी दूसरे व्हीकल को पार्क करेगा तो उसे इसके लिए 1000 रुपए का जुर्माना भी देना होगा। केंद्र की ओर से इस तरह के कानून को लाए जाने के बाद सड़क पर लगने वाले लंबे जाम और हादसों से लोगों को निजात मिलेगी।

गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि- गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की आदत को रोकने के लिए इस कानून को लाने पर विचार चल रहा है… उन्होंने कहा- मैं एक ऐसा कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा उस पर हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वही गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को ₹500 इनाम के तौर पर भी दिए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान ऐसे लोगों पर नाराजगी भी जाहिर की, जो कहीं भी बीच में घुसकर आड़ी-टेढ़ी गाड़ी पार्क कर देते हैं। उन्होंने कहा लोग हर जगह अपना घर बना लेते हैं, लेकिन पार्किंग एरिया नहीं बना पाते और ऐसे में वह अपनी गाड़ी को कहीं भी पार कर देते हैं, जोकि गलत है।

Kavita Tiwari