बिहार-झारखंड और यूपी के बीच जल्द ही कनेक्टिविटी (Bihar-Jharkhand-Up Bus) बढ़ने वाली है। दरअसल परिवहन विभाग बिहार (BSRTC) कई छोटे-बड़े शहरों के बीच नई बस सेवाएं शुरू करने का प्लान बना रहा है। इसके तहत बिहार, झारखंड और यूपी के बीच सड़क के जरिए आवागमन आसान हो जाएगा। सरकार के इस फैसले का लाभ आम लोगों को मिलेगा और रोजगार की भी राह खुल जाएंगे।
नई बस चलाने के लिए टेंडर जारी
जानकारी के मुताबिक राज्य के कई छोटे-बड़े शहरों के बीच परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही नई बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही बिहार से झारखंड और उत्तर प्रदेश के भी कई रूटों पर पीपीपी मोड के तहत नई बसों का संचालन शुरू होगा। बिहार राज्य परिवहन निगम ने इसके लिए वाहन मालिकों से आवेदन मांगे हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त रखी गई है। राज्य के अंतर क्षेत्रीय मार्ग पर बसों के लिए निविदा शुल्क ₹5000 और प्रति वर्ष ₹10000 की राशि डिमांड ड्राफ्ट से देय होगी। बता दे बिहार-झारखंड और बिहार-उत्तर प्रदेश के रूटों पर चलने वाली इन प्रति बस के लिए ₹20000 की डिमांड ड्राफ्ट दे होगी।
55 रूटों पर चलाई जायेंगी नई सीटी बसें
गौरतलब है कि राज्य के अन्य क्षेत्रीय मार्गों के कुल 55 रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें दरभंगा, समस्तीपुर के लिए सबसे ज्यादा यानी 8 बसें चलाई जाएंगी। तो वहीं राजधानी पटना से गोपालगंज के बीच 6 और समस्तीपुर से घोड़ासहन, दरभंगा से भागलपुर, लहरिया सराय से सीतामढ़ी, गया से कुर्था, मुंगेर से गया, पटना से मुंगेर और दरभंगा से मधवापुर के रूटों पर 4-4 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कुछ रूटों पर 2-2 बसें भी चलाई जाएंगी।
इन रुटों पर चलेगी नई बसें
- बिहार से झारखंड के बीच कुल 10 रूटों पर बसें चलाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें गया-टाटा, गया-बोकारो, गया-देवघर, पटना-डालटेनगंज, पटना-रांची, पटना-टाटा, पटना-देवघर, पटना-दुमका, पटना-हजारीबाग और नवादा-रांची रुट शामिल है।
- वही बात यूपी के लिए करें तो बता दें इसमें पटना-वाराणसी, पटना-बलिया, गया-सारनाथ, देवरिया-पटना, अलीनगर-डेहरी, रामनगर-भभुआ, वाराणसी-डेहरी, बलिया-बक्सर, बक्सर-उजियारघाट, भभुआ-वाराणसी, छपरा-गोरखपुर, छपरा-बलिया, आजमगढ़-मुजफ्फरपुर, वाराणसी-गया और लखनऊ-गया रूट शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024