Petrol Diesel Price Today: पटना सहित इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल और CNG, चेक करें अपने शहर का रेट

बिहारवासियों पर एक बार फिर महंगे पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel Price Today) की गाज गिर रही है। राज्य के सासाराम, बिहार शरीफ, खगड़िया, गया, भागलपुर कई जिलों में पेट्रोल डीजल महंगा (Bihar Petrol Diesel Price Today) हो गया है। राहत की बात यह है कि इस दौरान राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर में तेल के दामों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वही बात अगर बिहार के दूसरे कुछ जिलों की करें तो पुर्णिया सहित कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर भी नजर आए।

बिहार के किन शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

जानकारी के मुताबिक बुधवार को भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 0.46 पैसे और डीजल की कीमत में 0.83 पैसे का इजाफा देखने को मिला। तो वहीं गया में पेट्रोल पर 28 पैसे और डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही अरवल, किशनगंज, भभुआ, बिहार शरीफ, खगड़िया, मधुबनी, समस्तीपुर, सासाराम, बेतिया, सीतामढ़ी, छपरा, शिवहरी और हाजीपुर में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बिहार में कहां कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम

इस दौरान राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के दाम में 32 पैसे की कटौती हुई। वही मुजफ्फरपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में 0.4 पैसे की कटौती दर्ज की गई। इसके साथ ही औरंगाबाद, सुपौल, नवादा, दरभंगा, मधेपुरा, शेखपुरा, सिवान, कटिहार, मुंगेर और अररिया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई। वही बात अगर जमुई, आरा, पूर्णिया, लखीसराय, जहानाबाद की करें तो बता दे यहां पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर नजर आए।

सीएनजी भी हुआ महंगा

ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी (CNG Price Today) भी महंगी हो गई है। दरअसल गैस कंपनी ने पटना में सीएनजी की कीमत में ₹4.32 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी कर दी है। इस इजाफे के साथ राजधानी पटना में अब सीएनजी के दाम 93.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। माना जा रहा है कि यूक्रेन और रुस के बीच छिड़े युद्ध के हालातों के चलते सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

Kavita Tiwari