आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आज का गुजारा तो अपनी मासिक तनख्वाह से कर लेता है, लेकिन एक उम्र के बाद आने वाले समय को लेकर चिंता सताने लगती है। यह डर सताने लगता है कि आने वाले कल का गुजारा कैसे होगा। ऐसे में अगर आप भी अपने आने वाले कल को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो आप एलआईसी (LIC) की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस योजना के पॉलिसी धारक (LIC Holder) को पॉलिसी लेते समय सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यानी कि पॉलिसी धारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है और इसके बाद पॉलिसी धारक को जीवन भर पेंशन (Pension Yojana) मिलती है। बता दें इस पॉलिसी को आप दो तरीकों से ले सकते हैं। पहली- सिंगल लाइफ पॉलिसी (Single Life Policy), दूसरी- ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी (Joint Life Policy)… क्या है यह दोनों आइए हम आपको बताते हैं।
क्या है एलआईसी की सिंगल लाइफ पॉलिसी
एलआईसी की सिंगल लाइफ पॉलिसी में सिर्फ एक व्यक्ति का नाम होता है। पॉलिसी धारक के रहते हुए यह पेंशन के रूप में उसे मिलती है। पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद बस प्रीमियम की रकम ही उसके नॉमिनी को दी जाती है।
क्या है ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी
एलआईसी की ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी का विकल्प दो लोगों से जुड़ा होता है। उदाहरण के लिए पति-पत्नी इस योजना से जुड़ सकते हैं। दोनों में से जो भी लंबे समय तक जिंदा रहता है, उसे पेंशन की राशि मिलती रहती है। पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि दे दी जाती है। साथ ही पेंशन की राशि में भी कोई कटौती नहीं की जाती। पति और पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद जो भी उनका नॉमिनी होता है, उसे बेस प्राइज मनी का भुगतान कर दिया जाता है।
अगर आप एलआईसी की सरल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
सरल पेंशन योजना में ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको इंश्योरेंस या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा, जहां होम पेज पर आपको सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना फॉर्म को पूरा पढ़ कर भर दें।
- इस दौरान आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी जानकारी जैसे- नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
सरल पेंशन योजना में ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहल नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक के दफ्तर में जाकर इसके बारे में पता करें।
- इसके बाद वहां से सरल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई सभी जामकारी को भरें।
- इसके बाद फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करे।
- अब आपको यह आवेदन पत्र इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जाकर जमा करना होगा। ये पूरी प्रकिया ऑफलाइन होगा।
सरल पेंशन योजना के जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- बैंक खाता नंबर
सरल पेंशन योजना में कितना करें निवेश
एलआईसी की सरल पेंशन योजना के मद्देनजर न्यूनतम एन्युटी ₹12000 प्रति वर्ष है। कम से कम ₹12000 सालाना आपको इसकी पेंशन मिलेगी। एन्युटी का मतलब वह राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को वापस देगी। योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य की सीमा नहीं है। एलआईसी द्वारा जारी की गई उम्र सीमा के मुताबिक अगर आप 42 साल के हैं, तो ऐसे में आप 30 लाख रुपये की एन्युटी को खरीद सकते हैं। इसमें आपको हर महीने ₹12,338 की पेंशन मिलेगी। बता दें इस योजना को 40 से 80 साल तक के लोग खरीद सकते हैं। अगर आप मासिक पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको महीने में कम से कम हजार रुपए इसमें निवेश करने होंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024