R22 Everest cycle : इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और बाइक (Electric Bike) के बाद अब मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) भी आ गई है। दुनिया भर में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, ऐसे में इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) की डिमांड में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दे ये ई-साइकिल आम साइकिल का ही इलेक्ट्रिक वर्जन होता है। इसमें टायर घुमाने के लिए एक बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसे चलाना बेहद आसान होता है।
मार्केट मे आ गई इलेक्ट्रिक साइकिल
वर्तमान समय में मिलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज (Electric Cycle Range) काफी सीमित होती है। इसके पीछे की वजह इसमें लगी छोटी बैटरी को बताया जाता है। अमेरिका की बाइक कंपनी ऑप्टिबाइक ने हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है, जिसकी खूबियां बेहद हैरान कर देने वाली है।
एवरेस्ट में पर चढ़ सकती है ये ई-साइकिल
अमेरिका में बनाई गई इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम R22 एवरेस्ट(R22 Everest cycle ) है। रेंज के मामले में यह है दुनिया भर की सभी साइकिलों को पीछे छोड़ देगी। जानकारी के मुताबिक ये R22 एवरेस्ट साइकिल एवरेस्ट और माउंटेन पर चढ़ने में भी कामयाब बताई जा रही है। दरअसल एवरेस्ट माउंटेन पर चढ़ने के लिए इसमें 3,260 Wh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि आप चाहे तो इस बैटरी पैक को साइकिल से हटा भी सकते हैं।
स्कूटर-बाइक से भी बड़ी है इसकी बैटरी
R22 एवरेस्ट साइकिल की बैटरी 3.26kwh की है, जिसका वजन 16 किलो के बराबर है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल के क्षमता सामान्य साइकिल के मुकाबले काफी ज्यादा बताई जा रही है। इसकी बैटरी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक में मिलने वाले बैटरी पैक से भी ज्यादा बड़ी है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह 58 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है।
सिंगल चार्ज मे 510 किलोमीटर दौड़ेगी
ऑप्टिबाइक ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर दावा किया है कि एक बार चार्ज हो जाने के बाद यह 510 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इतना ही नहीं इसे उबड़-खाबड़ वाले इलाके में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 40% ग्रेड तक चल सकती है, जबकि कार्बन-फाइबर फ्रेम, स्विंग आर्म और लंबी ट्रैवल सस्पेंशन जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी यह बेहद मजबूती और आरामदायक रहेगी। बता दे इसमें डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।
क्या है ई-साइकिल की कीमत
बात R22 एवरेस्ट साइकिल की कीमत की करें तो बता दे यह 18,900 यूस डॉलर यानी करीबन 15,00,000 रुपए की है। इलेक्ट्रिक साइकिल में बैक लाइट में एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें बैटरी पावर, स्पीड ट्रिप, ऑडोमीटर और लाइफटाइम ऑडोमीटर जैसी जानकारियां आप देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वह मार्केट में इस साइकिल की सीमित संख्या को ही लांच करेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024