बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक जरूरी खबर साझा की गई है, जिसके मुताबिक बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार आने जाने (Trains For Delhi To Bihar) वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 2 अगस्त तक रद्द कर दी गई है। इसकी वजह पूर्वी तथा पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern and Western Dedicated Freight Corridors) को बताया जा रहा है। दरअसल पूर्वी और पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को आपस में जोड़ने के चलते दादरी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का काम बीते कुछ दिनों से चल रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
2 अगस्त तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार के रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कई के रूट में परिवर्तन भी किया है। ऐसे में अगर आप इन दिनों में दिल्ली से बिहार या बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के रूट को जरूर जांच लें। भारतीय रेलवे के मुताबिक 2 अगस्त को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली से दरभंगा स्पेशल कैंसिल रहेगी।
दरअसल त्योहारों का सीजन नजदीक आ गया है। रक्षाबंधन और 15 अगस्त निकट है, ऐसे में भारी तादाद में लोग अपने घर जाना चाहते हैं। अगर आप भी घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपनी टिकट बुक कराने से पहले अपने ट्रेन का रूट जरूर देखें लें। भारतीय रेलवे की ओर से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को 2 अगस्त तक रद्द किया गया है। ऐसे में आप इसी के अनुसार अपनी आगे की प्लानिंग करें।
75 मिनट की देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
रद्द ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनें ऐसे भी हैं जिनके रूट बदले गए हैं। ऐसे में कई ट्रेनें 75 मिनट की देरी से चलेंगी। ट्रेन नंबर 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार, टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांत्रागाछी एक्सप्रेस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024