बिहार में ‘इंद्रवज्र ऐप’ बनेगा आपका रक्षा कवच! ठनका से बचने के लिए सरकार ने निकाला जबरदस्त तरीका

बिहार में बारिश का मौसम (Bihar Weather Alert) मौत की दस्तक के साथ लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। बारिश के साथ-साथ आसमान से गिरती आकाशीय (Lighting Alert In Bihar) बिजली यानी ठनका से हर दिन प्रदेश भर के तमाम जिलों में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 2 दिनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात (Thunderstorm) की चपेट में आने से हो गई हैं। ऐसे में आकाशीय बिजली जहां लोगों पर मौत का साया बनकर मंडरा रही है, तो वहीं बिहार सरकार (Bihar Government) की भी इसने नींद उड़ा दी है।

8 जिलें में हुए ठनका से 20 लोगों की मौत

वहीं इस मामले में सोमवार देर शाम से मंगलवार के बीच 8 जिलों में करीबन 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ठनका से लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े सरकार की चिंता का विषय बन गए हैं। सरकार के नुमाइंदे लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। बिहार सरकार ने इस मामले में कई बार गाइडलाइन भी जारी की है। वहीं सरकार की ओर से इस मामले में एक इंद्रवज्र ऐप लॉन्च (Indravajra App) किया गया है।

सरकार ने लॉन्च किया इंद्रवज्र ऐप (Government Launch Indravajra App)

सरकार द्वारा जारी किए गए इंद्रवज्र ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह सभी प्रदेशवासियों को दी गई है। इस मामले में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विज्ञप्ति जारी कर वज्रपात से बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सभी से इंद्रवज्र ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।

क्या है इंद्रवज्र ऐप (What Is Indravajra App)

बता दे इंद्रवज्र ऐप को आप किसी भी स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। उसे व्रजपात की सूचना आपको पहले ही मिल जाएगी। पर्याप्त समय में आप को यह सूचना मिलेगी, ताकि आप पहले से आकाशीय बिजली से सतर्क हो जाएं। मोबाइल लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में व्रजपात होने से आधा घंटा पहले ही आपके फोन में अलार्म बजने लगेगा। बता दें कि ठनका से बचने के लिए लोगों को इसे जल्द से जल्द अपने फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से बाहर जाने या पेड़ के नीचे रहने से मना किया गया है।

इंद्रवज्र ऐप कहां से करें डाउनलोड (How To Install Indravajra App)

बिहार सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इंद्रवज्र नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके बारे में यह दावा किया जा रहा है कि इसकी मदद से आसमान से गिरती बिजली यानी ठनका यानी व्रजपात की सूचना पहले ही आपको अलार्म के जरिए मिल जाएगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस ऐप का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। बिहार सरकार ने आकाशीय बिजली के कारण बढ़ते मौत के आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला किया है।

Kavita Tiwari