बिहार (Bihar) में अब 38 नए आईएएस अधिकारियों (38 New IAS Appoint In Bihar) की नियुक्ति होने वाली है। इसके साथ ही बिहार में आईएएस अधिकारियों की कमी खत्म हो जाएगी। नीतीश सरकार (Nitish Government) के इस फैसले के साथ जहां राज्य को 38 नए आईएएस अधिकारी (New IAS Appoint In Bihar) मिल जाएंगे, तो वही कानून व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलेगी। जानकारी के मुताबिक यह सभी अधिकारी इसी साल के सितंबर महीने में नियुक्त किए जाएंगे। बता दें इन अधिकारियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) में अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इनमें से कुछ का आईएएस में प्रमोशन (IAS Promotion) किया जाएगा, तो कुछ की नियुक्ति दूसरे पदों पर होगी।
राज्य को मिलेंगे 38 नए आईएएस अधिकारी
मालूम हो कि 22 जुलाई को पटना के राजकीय अतिथिशाला में इस मुद्दे पर बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव समेत कई उच्च पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में 38 रिक्तियों के एवज में सभी विभागों से प्राप्त 116 बिप्रसे से पदाधिकारियों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया, जिसके बाद 38 योग्य पदाधिकारियों के नाम पर मोहर लगा दी गई।
सरकार की ओर से 38 योग्य पदाधिकारियों के नाम पर मुहर लग गई है, लेकिन इस मामले में अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। 38 अधिकारियों के नाम पर संघ लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना को जारी किया जाएगा। बता दे साल 2018 और 2019 की रिक्तियों के आधार पर 38 पदाधिकारियों को यह प्रमोशन मिलने वाला है।इसके अलावा साल 2020 और साल 2021 के 39 बिप्रसे के पदाधिकारियों से आईएएस की प्रोन्नति से जुड़े मामले में साल 2023 की शुरुआत में फैसला किया जाएगा। इस लिहाज से माना जाए तो आने वाले साल में बिहार को 39 और नए आईएएस अधिकारी मिल सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024