Indian Railway: अब ट्रेनों मे लगेगें एलईडी टीवी और कैमरे, मनोरंजन के साथ सुरक्षित होगा सफर

हर दिन लाखों की तादाद में लोग भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे विभाग भी अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई कदम उठाता रहता है। वहीं अब ट्रेन में देश दुनिया की खबर और साथ ही लोगों के सफर को मनोरंजन दायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे एक नई शुरुआत करने जा रहा है। रेलवे के इस प्रयास से यात्रियों को सूचना और मनोरंजन प्रदान करने के लिए रेलवे की इएमयू ट्रेनों में एलईडी टीवी (Indian Railways install LED TV in trains) की व्यवस्था की जाएगी।

इन ट्रेनों में लगाये जायेंगे एलईडी टीवी

रेलवे के इस फैसले के साथ ही ईएमयू ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत पूर्वी रेलवे के हावड़ा रेल मंडल के हावड़ा बांदेल लोकल में हावड़ा स्टेशन से की जा रही है। एएमयू रैंक के हर एक कोच में 28 इंच के चार एलईडी टीवी लगाए जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पूरे हावड़ा मंडल के सभी 50 ईएमयू ट्रेनों में कुल 6000 एलईडी टीवी लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

एलईडी टीवी लगाने के लिए ये हैं रेलवे का प्लान

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मालदा रेल मंडल सहित पूर्व रेलवे के चार डिवीजन में चलने वाली इएमयू ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाने का काम शुरू हो गया है। वहीं मालदा मंडल को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले भागलपुर स्टेशन की ईएमयू ट्रेनों में भी एलईडी टीवी लगाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी एक निजी संस्थान को सौंप दी गई है। टीवी पर प्रसारित होने वाले 70% कार्यक्रम उस संस्था के ही होंगे और 30% कार्यक्रम रेलवे के बारे में जानकारी देंगे।

Kavita Tiwari