Electric Highway in India : भारत समेत देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों सरकार (Indian Government) लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति जागरूक करने की कवायद में जुटी हुई है। दरअसल दुनिया भर के कई देश इस समय वायु प्रदूषण (Air Pollution) की मार झेल रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन इसमें मददगार साबित हो सकते हैं। इस कड़ी में भारत सरकार भी देशवासियों को ईवी वाहनों (EV Vehicles) के प्रति जागरूक करने एवं कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के लिए इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाने में जुट गई है। इस कड़ी में सरकार ने राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच नया एक्सप्रेस-वे (Delhi TO Mumbai Electric Vehicles) बनाने का प्लान तैयार किया है।
नितिन गडकरी ने की इलेक्ट्रिक हाइवे प्रोजेक्ट पर चर्चा
गौरतलब है कि इस इलेक्ट्रिक हाईवे प्रोजेक्ट की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोलिक ऑनर्स ट्रेलर एसोसिएशन की एक बैठक के दौरान दी। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि इस हाइवे पर ट्रॉलीबस और बड़े वाहनों को ट्रॉली ट्रक ऑपरेट करने के लिए परमिट दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारी योजना है कि दिल्ली से मुंबई के बीच एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाए। ट्रॉलीबस की तरह ट्रॉली ट्रक भी रन किए जा सके। बता दे ट्रॉलीबस एक इलेक्ट्रिक बस होती है, जो ओवरहेड यानी ऊपर से जाने वाले इलेक्ट्रिक तारों द्वारा संचालित की जाती है।
इलेक्ट्रिक हाईवे क्या होता है
ईवी वाहनों के लिए खास तौर पर इलेक्ट्रिक हाईवे सड़क का निर्माण किया जाता है। जो इस रोड पर चलने वाले वाहनों को ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर्स के पावर सप्लाई करती है। यानी इस पर चलने वाले वाहन ऊपर से गुजरने वाली तारों से अपने आप चार्ज हो जाते हैं। इस तरह के हाइवे निर्माण से लोगों को जगह-जगह इलेक्टि्रक चार्जर पॉइन्ट ढूंढने की परेशानी से निजात मिलती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024