5G plans price: भारत में इस साल से 5G नेटवर्क (5G Network In India) की शुरुआत हो सकती है। बता दे 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंडस्ट्री रिलायंस जिओ के साथ-साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) भी शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में अडानी ग्रुप (Adani Group) भी शामिल हो रहा है। इसी के साथ अडानी ग्रुप टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में अपनी जबरदस्त एंट्री भी कर रहा है। वही मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों को 5जी सर्विस के लिए 4G सर्विस के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च (5G plans will be more expensive than 4G) करने होंगे। विश्लेषकों का कहना है कि एयरटेल और जियो जैसे कंपनी शुरुआत में 5G डाटा प्लान के लिए सस्ते शुल्क जरूर वसूलेंगे, लेकिन बाद में यह महंगे हो सकते हैं।
क्या 4G से महंगा होगा 5G नेटवर्क
इकनॉमिक टाइम्स द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञ का कहना है कि शुरुआत में 5G प्लान 4G की तुलना में 10 से 12 फ़ीसदी महंगे हो सकते हैं। ज्यादा कीमत के चलते टेलीकॉम इंडस्ट्री में एवरेज रिवेन्यू प्रति यूजर में वृद्धि की नई लहर भी देखने को मिल सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 4G की तुलना में 5G की 10 गुना ज्यादा स्पीड मीड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स को लुभाने के लिए दी जा रही है। जो ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार होंगे उनको इसका फायदा भी मिलेगा।
26 जुलाई को होगी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 26 जुलाई को चार बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसमें कम से कम 4.30 लाख करोड रुपए के कुल 72 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम को नीलाम करने के लिए रखा गया है। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने से पहले ही रिलायंस जिओ के कर्ता-धर्ता मुकेश अंबानी ने 14,000 करोड रुपए की अग्रिम राशि जमा करा दी है। वही अडानी ग्रुप 100 करोड़ रुपए की राशि जमा कर चुका है। ऐसे में यह 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में किसकी जीत होती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024