Mahindra EV: 15 अगस्त को महिंद्रा की 5 इलेक्ट्रिक कार होंगी लॉन्च, SUVs के साथ मार्केट में ये कारें करेंगी एंट्री

भारत में कई कार निर्माता कंपनियां इन दिनों अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) को लॉन्च करने की होड़ में जुटी हुई हैं। इस कड़ी में हुंडई से लेकर एमजी तक ने कई कारों को लॉन्च किया है। वही अब इन कंपनियों के बाद होमग्रोन कार मेकर कंपनी महिंद्रा भी भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। बता दें महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक SUV’S को लॉन्च (Mahindra New Electric SUV Car) करने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे खास बात यह है कि कंपनी एक दो नहीं, बल्कि एक साथ अपने 5 इलेक्ट्रिक SUV’S को भारत में लॉन्च (Mahindra New Electric Car Launch) करेगी।

Mahindra New Electric SUV Car

महिंद्रा कब लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा कंपनी इसी साल 15 अगस्त को अपनी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी एक साथ अपने ग्राहकों को 5 इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन देगी। 15 अगस्त को इन पांच एसयूवी कार को अनरिवील कर दिया जाएगा। इन एक्सिस को लेकर भारतीय ग्राहकों में भी जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ग्राहकों के सामने जो वैरायटी लेकर आ रही है उसे लेकर उसने पहले ही फैंस की क्रियोसिटी बढ़ा दी है और एक साथ 5 कारें लांच होने से आप को चुनने के लिए भी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे।

बता दे महिंद्रा कंपनी जो एसयूवी लॉन्च करने वाली है उनमें सभी फुल साइज की नहीं होगी, बल्कि इनमें कंपैक्ट और मिडसाइज के साथ कूपे स्टाइल एसयूवी भी शामिल है, जिसमें सिर्फ दो ही दरवाजे होंगे।

Mahindra New Electric SUV Car

इलेक्ट्रिक सीरीज के साथ लॉन्च होंगी यह एसयूवी

बता दें कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बाद अब महिन्द्रा कंपनी बोर्ड इलेक्ट्रिक सीरीज को लेकर तैयारी कर रही है। इस सीरीज में भारतीय ग्राहकों के लिए कुल 7 नई इलेक्ट्रिक कारें बाजारों में उतारी जाएंगी। इनमें से पांच इलेक्ट्रिक कार को एसयूवी सीरीज के तहत लॉन्च किया जायेगा, जिसके लिए भारतीय ग्राहकों को फिलहाल एक साल का और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि भारत में इसे साल 2025 तक मार्केट में लांच किया जाएगा।

Mahindra New Electric SUV Car

गौरतलब है कि भारत में 15 अगस्त के दिन को चुनते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को नया तोहफा देने का फैसला किया है। भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि वह अपने इस लॉन्च के साथ उन्हें गौरवान्वित करना चाहती है, कि वह भारतीय है। बता दे यह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो भारतीय सड़कों में रफ्तार भरती हुई नजर आएंगी। बता दे भारत में महिंद्रा अपनी फ्यूल कारों की बदौलत ही लोकप्रियता के चरम पर है। वहीं अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने के बाद कंपनी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

Kavita Tiwari