ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम (ATM) जिसका उपयोग आपने आज तक सिर्फ पैसे निकालने या पेमेंट करने के लिए ही किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप इससे गेहूं-चावल यानी अपना राशन (Ration ATM Machine) भी निकाल सकते हैं। जी हां यह आपको सुनने में अजीब और समझने में थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा, लेकिन अब यह आपकी जिंदगी का हिस्सा बनने वाला है। एटीएम के जरिए आप एटीएम मशीन से अनाज निकाल सकते हैं।
बता दे एटीएम से अनाज निकालने की सुविधा ओडिशा राज्य में जल्द ही शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस नई सुविधा के तहत लोगों को राशन उपलब्ध कराएगी। इस सुविधा के मद्देनजर राशन डिपो पर एटीएम से अनाज देने की व्यवस्था पर काम भी शुरू हो गया है। इसे Grain ATM यानी अनाज का एटीएम कहा जाता है।
क्या है Grain ATM
Grain ATM में आपके राशन कार्ड की सभी जरूरी जानकारी पहले से अंकित कर दी जाएगी। राशन कार्ड धारको का आधार कार्ड नंबर और उनका राशन कार्ड नंबर उस पर अंकित कर दिया जाएगा। इसके बाद अपनी बोरी एटीएम मशीन पर लगानी होगी और आपको अनाज मिल जाएगा। इसे सरकार अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने की कवायद में जुटी हुई है। इस योजना के तहत Grain ATM ओडिशा के भुवनेश्वर में लगाए जा रहे हैं।
ओडिशा में जल्द शुरू होगा Grain ATM
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतुल सब्यसाची ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि देश में Grain ATM ओडिशा के भुवनेश्वर में लगाया जा रहा है। ओडिशा में हित धारकों को इसके जरिए राशन दिए जाने की तैयारी चल रही है। शुरुआत में ग्रेम एटीएम शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे जिले के बाकी हिस्सों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
बता दे देश का सबसे पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था। विश्व खाद्य कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा इस मशीन को बढ़ावा देने के मद्देनजर देश के तमाम हिस्सों में धीरे-धीरे इसे लगाया जाएगा। इसे ऑटोमेटेड मल्टी कमोडिटी ग्रीन डिस्पोजिंग मशीन भी कहा जाता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024