बिहार (Bihar) के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में अब सेमेस्टर सिस्टम (Semester System in Graduation) लागू कर दिए जाएंगे। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू कर दी जाएगी। 3 साल के ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स (Semester System in Graduation Course) के लिए वार्षिक परीक्षा की जगह अब हर 6 महीने पर तीन पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह वार्षिक परीक्षाओं के जगह 3 साल में 6 बार परीक्षा व्यवस्था आयोजित की जाएगी।
अब लागू होंगी सेमिस्टर सिस्टम
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने के लिए राजभवन कार्यालय की ओर से राज्य के सभी कुलपतियों को आदेश पत्र भेज दिया गया है। नई व्यवस्था नीति को पटना विश्वविद्यालय ने जुलाई 2022-23 के सत्र से ही लागू कर दिया है। राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में यह व्यवस्था सत्र 2023-24 से लागू की जाएगी, क्योंकि एकेडमिक सत्र विलंब से चल रहा है। ऐसे में कई कुलाधिपतियो से सभी विलंबित परीक्षाओं को दिसंबर तक करा लेने के आदेश दिए गए हैं।
इस मामले में एक उच्च अधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मद्देनजर जो रूटमैप तैयार किया गया है, उसके तहत साल 2024 तक ज्यादातर प्रावधानों को लागू किया जाना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में अभी सीबीसीएस यानी चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम यानी सेमेस्टर लागू नहीं है। लिहाजा नई शिक्षा नीति के मद्देनजर 3 साल के स्नातक कोर्स में हर हाल को इसे लागू किया जाना है। वही स्नातकोत्तर कोर्स में पहले से ही सेमेस्टर सिस्टम लागू है।
नंबर की जगह दी जाएगी ग्रेडिंग
जानकारी के मुताबिक स्नातक कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से हर 6 महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे विद्यार्थियों में सिलेबस की समझ भी बढ़ेगी और उनकी पढ़ाई के प्रति निरंतरता में भी तेजी आएगी। परीक्षा में आसानी हो इसलिए हर 6 महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को प्राप्त अंकों को मिलाकर रिजल्ट दिया जाएगा, लेकिन श्रेणी के स्थान पर उन्हें ग्रेडिंग यानी ए, बी, सी,डी, ई दिया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024