देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों श्रावणी मेले (Shravani Mela 2022) का जश्न देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में लाखों की तादाद में कांवरिया बाबा धाम पर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे हैं। इस घड़ी में श्री श्री विशाल शिवधारी कांवड़ संघ मारूफगंज पटना सिटी के कांवड़ियों ने भी अनोखे अंदाज में कावड़ यात्रा निकालते हुए लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल इन कावड़ियों ने 54 फीट की कावड़ (54 Feet Kanwar) बुधवार को निकाली थी। यह इतनी लंबी थी कि जहां से भी निकली वहां आकर्षण का केंद्र बन गई।
400 कांवरियों के कंधे पर सवार 54 फीट की कांवड
54 फीट की इस कावर को बारी-बारी से 400 कांवड़ियों ने कंधा दिया। कावड़ में कुल 6 कलश है, जिसमें सभी 400 कांवरियों के जलपान रखे गए थे। कावड़ में भगवान शिव और माता पार्वती की आकर्षक मूर्ति के प्रतिबिंब भी लगाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा आकर्षक बना रही हैं।
श्री-श्री विशाल शिवधारी कावड़ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार मंटू कुमार का कहना है कि इस रावण का वजन 251 किलोग्राम का है। इस कावड़ को एक साथ 9 कांवड़िए लेकर चलते हैं। 54 घंटे में 54 फीट की कावड़ को बाबाधाम पहुंचाने का संकल्प लेकर 400 कावड़िए यात्रा पर हर साल निकलते हैं। उन्होंने बताया कि 2008 से बाबा धाम के लिए यह 54 फीट की यात्रा निकाली जाती है।
बाबा धाम जाने वाली 54 फीट की इस कावंड़ यात्रा में है लोगों की श्रद्धा
इस यात्रा में मौजूद कावड़ियों का कहना है कि उनका मानना है कि बाबा हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं। जब भी 54 फीट की कावड़ आती है, तो हम लोग हर साल इसे ढोल-मंजीरा के साथ नाचते हुए बाबा धाम लेकर आते हैं। यहां आने के बाद हम बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024