Free में लेनी है Amazon Prime की मेंबरशिप? इन तरीकों से मिलेगा एकदम फ्री, जल्दी कर लें एक्टिव

Amazon prime day 2022 की जबरदस्त सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी इस सेल (Amazon Sale Offer) का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप ज्वाइन (Amazon Prime Membership) कर ले क्योंकि अपनी इस सेल में अमेजॉन मोबाइल फोन, अमेजॉन डिवाइस, टीवी और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देने वाला है। बता दे यह सेल 23 जुलाई यानी शनिवार से शुरू होने वाली है। दो दिवसीय इस सेल में प्राइम मेंबर्स को कई तरह के ऑफर मिलेंगे। ऐसे में जल्द से जल्द प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन (Free Amazon Prime Membership) ले लें, वरना आप बंपर छूट से वंचित रह जाएंगे।

कैसे ले सकते हैं Amazon Prime की Free मेंबरशिप

खास बात यह है कि आप अमेजॉन प्राइम की यह मेंबरशिप ऑलमोस्ट फ्री में ले सकते हैं। बता दे वैसे तो कंपनी ने अपने फ्री ट्रायल को देना बंद कर दिया है, लेकिन फिर भी भारत में अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल अभी भी आप ले सकते हैं। इस दौरान खास बात यह है कि यह तरीका तब तक ही काम करेगा, जब आपने पहले ही कभी अमेजॉन प्राइम को सब्सक्राइब नहीं किया होगा।तो ही आप इस 30 दिन के फ्री ट्रायल को आजमा सकते हैं और 2 दिन की जबरदस्त सेल का फायदा उठा सकते हैं।

ये ब्रॉडबैंड भी दे रहे है Free Amazon Prime की मेंमबरशिप

एयरटेल, जिओ, वीआई के कस्टमर भी अमेजॉन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ दूसरे कंप्लीमेंट्री प्लान भी दिए जा रहे हैं। बता दे भारत में मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों ऑपरेटर चुनिंदा प्लान के साथ अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा कर जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।

इस कड़ी में हर ब्रॉडबैंड कंपनी अपने अपने स्तर पर अपने कस्टमर्स को ऑफर दे रही है। एयरटेल में अपने ग्राहकों के लिए फ्री अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन ₹349,  ₹449, से ₹749, ₹999, और ₹1599 के प्लान में उपलब्ध कराया है। वहीं जियो ने पोस्टपेड के ₹39,9 पोस्टपेड प्लस के ₹799, पोस्टपेड प्लस के ₹899 और ₹1499 के रिचार्ज पर यह प्लान दिए हैं। इसके अलावा वीआई भी अपने ग्राहकों के ₹499, ₹699 और ₹1099 के प्लान पर अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन की फ्री सर्विस दी है।

Kavita Tiwari