Bullet Train के क‍िराये के बाद रेल मंत्री ने बताया कब पटरी पर दौड़ेगी, जाने कब कर सकते हैं सफर?

देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के बीच चलने वाली है। इस बुलेट ट्रेन का इंतजार देशवासी लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन (Ashwani Vaishnav On Bullet Train) के किराए को लेकर इशारा देते हुए इस बात का जिक्र किया था कि यह ज्यादा नहीं होगा। अब उन्होंने इसके शुरु होने के मामले पर बताया है कि आखिर देश की पहली बुलेट ट्रेन कब से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। मालूम हो कि अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन पर बातचीत करते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन की टाइमलाइन तभी जारी की जा सकती है, जब महाराष्ट्र में इसके भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाए।

Bullet Train

कब पूरा होगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा में दिए गए अपने लिखित जवाब में इस बात का जिक्र किया कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम में भूमि अधिग्रहण के कारण देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण भी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी को फाइनल करने में देरी हुई। वहीं अब इसके भूमि अधिग्रहण के काम में भी देरी हो रही है। भूमि अधिग्रहण के बाद ही अनुमानित लागत और समय सीमा के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

Bullet Train

कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया

याद दिला दें इससे पहले रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर कहा था कि किराए पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन यह लोगों की पहुंच के बाहर नहीं होगा। इसके लिए फर्स्ट एसी को ही आधार बनाया जा रहा है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के किराए के बराबर ही हो सकता है।

Kavita Tiwari