Vacancy In Bihar Health Department: बिहार में सरकारी नौकरी (Government Job In Bihar) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल नीतीश सरकार (Nitish Government) राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग (Vacancy In Health Department) में अगले 3 महीने में 13,813 पदों पर बहाली होगी। बता दें इसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94, डिस्टिक प्लैनिंग कोआर्डिनेटर- 15, डिस्ट्रिक्ट डॉट टीबी सुपरवाइजर 13 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने साझा की जानकारी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुए सहयोग कार्यक्रम में इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि- स्वास्थ्य विभाग को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए जो मानव बल अस्पतालों के अंदर जरूरी है, उसी के निमित्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग पदों पर बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग पुराने भवन जहां थे वहां पर नए भवनों का निर्माण करेगा। अस्पतालों को सभी जरूरी उपकरणों, दवा एवं सभी प्रकार के संसाधनों से लैस किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के क्रम में बिहार सरकार लगातार काम कर रही है। सभी बहाली आने वाले 3 महीने के अंदर पूरी कर ली जाएंगी। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में पुराने भवनों व अस्पतालों का निर्माण कार्य चल रहा है, तो वहीं कई भवनों व अस्पतालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर भी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024