बिहार मे जमकर बरसेगें बदरा, पटना-भागलपुर समेत इस 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

देश भर के तमाम हिस्सों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। कहीं तपतपाती गर्मी तो कहीं उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। वही बिहार (Bihar Weather Update) में भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने  प्रदेश के तमाम हिस्सों में मौसम में बदलाव के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत प्रदेश में मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश (Bihar Heavy Rain Alert) के पूर्वानुमान भी जताये गए हैं।

Bihar Heavy Rain Alert

बिहार के तमाम हिस्सों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के साथ ही लोगों को उमस और तपतपाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज सहित कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान जताया गए।

Bihar Heavy Rain Alert

कई जिलो में येलो अलर्ट जारी

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम की गतिविधि में वृद्धि होने के साथ ही गुरुवार को खासतौर पर उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बारिश पर लेकर भी संकेत जताए गए हैं।

Bihar Heavy Rain Alert

मौसम विभाग का कहना है कि पटना समेत बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार  को भी राज्य के कुछ जिलों में  बारिश हुई थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।