शहीद बिहार के लाल को नमन: कैप्टन आनंद शहीद, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फटा ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूंछ में हुए विस्फोट (Jammu Kashmir Blast) में बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनाइट ब्लास्ट की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है इस ब्लास्ट में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जेसीओ (JCO) सहित चार अन्य लोग शहीद हो गए। शहीद कैप्टन आनंद (Captain Anand Shaheed) बिहार के भागलपुर जिले के चंपानगर के रहने वाले थे।

बिहार के कैप्टन आनंद हुए शहीद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सैनिक नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक अचानक से हुए ग्रेनाइट विस्फोट की चपेट में आ गए। इस विस्फोट में वहां मौजूद कई जवानों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।

इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के पीआरओ डिफेंस (PRO Defense) ने साझा की है। घटना में कुल 4 और जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायक सूबेदार भगवान सिंह (JCO Bagwan Singh Shaheed) के रूप में की गई है। वहीं इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।