बिहार से बाहर काम करने वालों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इन 7 राज्यों में मिलेगी ये खास सुविधा

रोजगार की तलाश में बिहार (Unemployment In Bihar) से लाखों की तादाद में मजदूर और युवा दूसरे राज्यों में जाकर बस जाते हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में जाकर बसने वाले बिहार के इन मजदूरों और युवाओं को कई बार कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी परेशानी का निवारण करने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने देश के अलग-अलग राज्यों में रोजगार के लिए जाने वाले मजदूरों और युवाओं के लिए माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर (Migration Support Center) खोलने का फैसला किया है। बता दे इसकी शुरुआत 7 राज्यों से की जाएगी। इस योजना को लेकर श्रम संसाधन विभाग द्वारा योजना भी तैयार कर ली गई है। सरकार माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर (Government Open Migration Support Center) के जरिए मजदूरों और युवाओं के रहन-सहन और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

Bihar Government Open Migration Support Center

कहां खोले जाएंगे माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर

सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार देश के तमाम राज्यों में माइग्रेशन सेंटर खोलने पर विचार विमर्श कर रही है। ऐसे में फिलहाल 7 राज्यों के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। श्रम विभाग में माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर खोलने के लिए पहले एनजीओ और इंडस्ट्री को पार्टनर बनाने का प्लान बनाया जा रहा है, ताकि इससे शुरू करने से विभागीय अधिकारियों की इस पर निगरानी रहे। साथ ही वहां इस एनजीओ या इंडस्ट्री पार्टनर के साथ इस मामले पर एमओयू भी किया जाएगा माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हीं को सौंपी जाएगी।

Bihar Government Open Migration Support Center

कब तक खुल जाएंगे माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर

जानकारी के मुताबिक माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर अगले 6 महीने में 7 राज्यों में स्थापित कर दिए जाएंगे। इसको लेकर विभिन्न राज्यों में श्रम विभाग की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है। माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर खुलने के बाद श्रम संसाधन विभाग अधिकारी वहां के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित राज्य की सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटायेंगे। साथ ही यह भी जानकारी रखेेंगे कि मजदूरों को भी वह सुविधा मिल सके।

Kavita Tiwari