क्या है Gram Suraksha Scheme, सिर्फ 50 रुपये जमा करके मिलेंगे 35 लाख, जानिये कैसे

अगर आप एक सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (Best Post Office Scheme) की यह योजना आपके सुरक्षित निवेश के लिए सबसे बेस्ट हो सकती है। खास बात यह है कि इसमें निवेश के साथ रिस्क फैक्टर शून्य के बराबर है। ऐसे में आप इसमें निवेश करके अपने पैसे को जीरो रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न (Post Office Best Return Scheme) के लिए सिक्योर कर सकते हैं। इसमें आपको जबरदस्त मुनाफा भी मिलेगा। क्या है पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme)… आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Gram Suraksha Scheme

बेहतर रिटर्न के साथ मिलेंगे 35 लाख

पोस्ट ऑफिस की इस छोटी बचत योजना में आपको सबसे बेस्ट ऑप्शन दिया जाता है। इसमें जहां एक और रिस्क जीरो होता है, तो वहीं रिटर्न भी आपको बेस्ट मिलता है। दरअसल यह पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी निवेश स्कीम है, जिसमें अब तक का सबसे बेस्ट रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम इंडियन पोस्ट द्वारा दी जाने वाली सबसे बेस्ट स्कीम में से एक है। इस योजना में आपको हर महीने ₹1500 यानी हर दिन 50 रुपये जमा करने होते हैं। नियमित तौर पर यह राशि जमा करने वाले आने वाले समय में 31 से 35 लाख रुपये  का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Gram Suraksha Scheme

ग्राम सुरक्षा स्कीम में कैसे करें निवेश (How To Invest In Gram Suraksha Scheme)

  • 19 से 55 साल की उम्र के लोग इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
  • ग्राम सुरक्षा योजना के मद्देनजर न्यूनतम बीमा राशि ₹10000 से ₹1000000 तक हो सकती है।
  • इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धमासिक या वार्षिक किसी भी श्रेणी में किया जा सकता है।
  • खास बात यह है कि आपको इसकी प्रीमियम पेमेंट करने के लिए 30 दिनों की छुट्टी मिलती है। इतना ही नहीं आप इस स्कीम के तहत लोन भी ले सकते हैं।
  • इस स्कीम को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन इस परिस्थिति में आपको इसका प्रॉफिट नहीं मिलेगा।

Gram Suraksha Scheme

क्या है ग्राम सुरक्षा स्कीम के फायदे

अगर आप ग्राम सुरक्षा स्कीम को समझना चाहते हैं तो उदाहरण के तौर पर हम बता दें कि 19 साल की उम्र में अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है, तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम ₹1515.58, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा. ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मच्यौरिटी फंड बेनिफिट मिलता है।

Kavita Tiwari