Petrol-Diesel Price: पेट्रोल 18 तो डीजल 40 रुपये हुआ सस्ता, इस देश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दुनिया भर के तमाम देशों में इस समय पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महंगाई के आसमान को छू रहे पाकिस्तान की सरकार (Pakistan Government) ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से जनता जनार्दन को बड़ी राहत पहुंचने वाली है। मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) ने पेट्रोल डीजल के दाम में भारी कटौती (Petrol Diesel Price Decreased) के साथ जनता को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में ₹18.50 पैसे और डीजल की कीमतों में ₹40.54 पैसे की कटौती की है।

Petrol Diesel Price Decreased

पाकिस्तान सरकार ने घटाये पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद लिया है। मौजूदा समय में पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ महंगाई भी बदलते स्तर के साथ चरम पर है। मई-जून के महीने में कई बार पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के स्तर पर पहुंचे हैं। वही अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जनता को राहत देते हुए इस में भारी कटौती कर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर भी हमला बोला है।

Petrol Diesel Price Decreased

क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट

मालूम हो कि पाकिस्तान सरकार ने अपने इस फैसले के पीछे का कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट को बताया है। बता दे पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹230.24 पैसे और डीजल की कीमत ₹236 प्रति लीटर है।

शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत में आई गिरावट का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में गिरावट करने का फैसला किया। दरअसल उन्होंने इस मामले में वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय से पहले सुझाव मांगा था, जिसके बाद यह फैसला किया गया।

Pakistan pm shahbaz sharif

कर्ज में डूबा पाकिस्तान

बता दे साल 2021-22 की पहली तीन तिमाही में पाकिस्तान का विदेशी कर्ज आसमान पर पहुंच गया है। बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे मौजूदा समय में पाकिस्तान पर 10,886 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी कर्ज है, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021 में यह कर्ज 13.30 मिलियन डॉलर रहा था।

Kavita Tiwari