electric vehicles : देश मे हर घर मे होगा इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार दे रही 50 फ़ीसदी से ज्यादा subsidy

electric vehicle subsidy: भारत सरकार (Indian Government) लगातार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इस कड़ी में भारत सरकार कई अलग-अलग तरह की योजनाएं भी चला रही है। इसी में से एक योजना है फेम-2 स्कीम (Fame-2 Scheme) भी है। इस योजना के मद्देनजर अब तक लाखों की संख्या में लोगों को लाभ दिया जा चुका है। दरअसल इस योजना के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए केंद्र सरकार की ओर से छूट के तौर पर सब्सिडी (Subsidy On Electric Vehicles) दी जा रही है। साथ ही राज्य सरकार (State Government) भी इसमें छूट दे रही है।

बता दें फेम-2 स्कीम यानी फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी फेम 2 को 2 साल बढ़ाकर साल 2024 तक कर दिया गया है। याद दिला दें यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी। वहीं अब इस योजना के साल 2024 तक आगे बढ़ाने की संभावना के साथ ही इस योजना पर 10,000 करोड रुपए लगाए जाने हैं।

Electric Vehicles

क्या है फेम-2 स्कीम के फायदे

भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को देश में बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है। साथ ही सरकार का यह भी प्रयास है कि वह हर घर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को पहुंचा सके। ऐसे में अगर आप भी फेम-2 स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्कीम के मद्देनजर आप भी इस सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। भारत सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्कीम में दोपहिया और ईवी पर 50 फ़ीसदी से अधिक प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

Electric Vehicles

इस साल देश के हर हिस्से में बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग

बता दे मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। यह सभी ग्राहक इस स्कीम के मद्देनजर छूट का फायदा उठा रहे हैं। इसके अलावा सरकार दो पहिया वाहनों के लिए नए प्रोत्साहन के रूप में ₹15000 प्रति kWh बैटरी क्षमता और वाहन लागत का 40 फ़ीसदी तक की सब्सिडी दे रही है।

Electric Vehicles

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कुछ समय पहले ही कैबिनेट द्वारा ऑटो सेक्टर के लिए एक उत्पादन-लिक्ंड प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी गई थी। इस योजना की प्रगतिशील नीतिगत पहल इस क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए एक उत्प्रेरक बनकर साबित हुई थी, जो कि मौजूदा समय में अपने प्रारंभिक चरण में है।

Electric Vehicles

राज्य को ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में जुटी सरकार

बता दे हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को अनुमोदित किया गया है, जिसके तहत इस कैलेंडर वर्ष को इलेक्ट्रिक वाहनों का वर्ष भी घोषित किया गया है। हरियाणा की ईवी नीति का उद्देश्य राज्य को ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है।

Kavita Tiwari