top 5 sedan cars in India: भारतीय बाजार मे इन सेडान कारों का है बोलबाला, जाने इनकी कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें की लॉन्च हो रही है। इस कड़ी में मीडियम साइज में सेडान (Sedan Cars) की भी 5 ऐसी बेस्ट गाड़ियां हैं, जो कि लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कौन सी है वह सेडान कार की जो बेस्ट टॉप 5 की लिस्ट (Top 5 Sedan Cars) में शामिल है… साथ ही बताते हैं इनकी माइलेज से लेकर कीमत तक सब कुछ…

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)

सेडान कार की टॉप-5 की लिस्ट में सबसे ऊपर जिस कार का नाम है, वह स्कोडा स्लाविया कार है। बता दें इसमें आपको 1.0 और 1.5 टीएसआई दोनों इंजन सेट मिलते हैं, जो कि ड्राइव करने के दौरान काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही इसका ड्राइविंग मोड भी बेहद मजेदार है। बता दे इसका इंटीरियर फीचर जबरदस्त है और इस कार की कीमत मौजूदा समय में 10.99 लाख से 18.39 लाख रुपए है।

मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी सियाज कार का नाम शामिल है। इस कार के इंजन में आपको 105 एचपी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही आपको इसमें 4-स्पीड के ऑटोमेटिक गियर बॉक्स फ्री दिए जाते हैं। इस कार की कीमत मौजूदा समय में 8.99 से लेकर 11.19 लाख रुपए है।

हुंडई वरना (Hyundai Verna)

सेडान कार की बेस्ट कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई वरना का नाम शामिल है। इस कार में आपको पेट्रोल डीजल इंजन के ऑप्शन एक साथ मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है। बता दे यह गाड़ी बजट के लिहाज से जबरदस्त मानी जाती है। इसकी मौजूदा कीमत 9.40 लाख से 15.44 लाख रुपए के बीच है।

होंडा सिटी (Honda City)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा सिटी कार का नाम शामिल है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। साथ ही इसमें आप को मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने कुछ खास इंटीरियर फीचर्स भी दिए हैं। इसकी मौजूदा कीमत 11.46 लाख रुपए से लेकर 19.49 लाख रुपए के करीब है।

वॉक्सवैगन विर्टस (Volkswagen Virtus)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर वॉक्सवैगन विर्टस का नाम शामिल है। इस गाड़ी में आपको सबसे ज्यादा इ की मजबूती पसंद आएगी। इस गाड़ी का लुक लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है। मौजूदा समय में इस कार की कीमत 11.21 लाख रुपए 17.91 लाख रुपए के करीब है।

Kavita Tiwari