कावड़ि‍यों के लिए लॉन्‍च हुई ये खास मोबाइल एप, यहां मिलेगी खानपान से लेकर शौचालय तक हर मदद, देखें पूरी डिटेल

2 साल बाद एक बार फिर देशभर में श्रावणी मेले (Shravani Mela) की धूम नजर आ रही है। वही श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर बिहार सरकार भी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है, जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) खास तैयारियां कर रही है। वही 2 साल बाद एक बार फिर शुरू हो रहे श्रावणी मेले में भारी तादाद में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) दर्शन के लिए जाने वाले हैं।

App Launch For Kanwariya

बिहार सरकार ने कावरियों के लिए लॉन्‍च की ऐप

गौरतलब है कि श्रद्धालु भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा धाम (Deoghar Baba Dham) तक पैदल यात्रा करते हैं। इसके बाद वह वहां पहुंचकर भगवान शिव पर जल अर्पण करते हैं। भारी तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार और झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने व्यापक तौर पर उनकी सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। इतना ही नहीं बिहार सरकार ने कावड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा 2022 (Kavad Yatra 2022)  के नाम से एक मोबाइल ऐप (App Launch For Kanwariya) भी लांच की है।

App Launch For Kanwariya

क्या है कावड़ यात्रा 2022 मोबाइल ऐप

कावड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा लांच की गई कावड़ यात्रा 2022 मोबाइल ऐप श्रद्धालुओं के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इस मोबाइल ऐप पर कांवड़ियों को उनके काम की सभी सूचनाएं और जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। कावड़िया इस मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर यह जान सकते हैं कि खान-पान से लेकर शौचालय की सुविधा उन्हें कब कहां और किस स्थान पर मिल सकती है।

2 साल बाद फिर शुरु हुई कांवड़ यात्रा

बता दे सावन महीने की शुरुआत गुरुवार से हो रही है ऐसे में तकरीबन 2 साल बाद एक बार फिर कावड़ यात्रा का जश्न सड़कों से लेकर बाबा धाम तक नज़र आने वाला है। कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को कई तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में कावड़ियों की इन्हीं परेशानियों का निदान करने के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से कावड़ यात्रा 2022 ऐप लांच की गई है।

App Launch For Kanwariya

राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कावड़ यात्रा 2022 ऐप को लॉन्च करते हुए बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस बार लाखों की संख्या में लोग कावड़ यात्रा में शामिल होंगे। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि उनकी यात्रा सुविधाजनक और सुगम हो उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।

App Launch For Kanwariya

क्या है कावड़ यात्रा 2022 ऐप

बता दे कावड़ यात्रा 2022 मोबाइल ऐप पर आपको कांवरिया पथ, सहायता केंद्र, बाबा धाम तक जाने का रास्ता, कंट्रोल रूम, पुलिस शिविर, धर्मशाला, स्नानग्रह, पेय जल सुविधा, मेला और शौचालय जैसी तमाम सुविधाओं से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही अगर आप कावड़ यात्रा के दौरान किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आप जिला प्रशासन से मदद की गुहार भी लगा सकते हैं। आपकी शिकायत का निवारण प्रशासन तत्काल प्रभाव से करेगा।

Kavita Tiwari