Deoghar Airport के साथ उड़ान भरेंगे झारखंड, बिहार और बंगाल के लोग, इन जिलों के लिए आसान हुआ हवाई सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन करते हुए झारखंड (Jharkhand), बिहार और बंगाल के लोगों को बड़ी सौगात दी है। बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) की नगरी में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी (Deoghar Airport Connectivity) के शुरू हो जाने से न सिर्फ झारखंड के लोगों को बल्कि इसके साथ ही एक दर्जन दूसरे जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही इससे हवाई सफर भी आसान हो जाएगा। मालूम हो कि बिहार (Bihar) और बंगाल (West Bangal) के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा, जिसके साथ ही अब देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport In Jharkhand) 3 राज्यों के 20 जिलों के लिए एक वरदान साबित होगा।

Deoghar Airport

देवघर एयरपोर्ट बना 3 राज्यों के लिए वरदान

गौरतलब है कि देवघर में एयरपोर्ट के संचालन के साथ ही अब यहां मौजूद बाबा बैजनाथ के दर्शन करने देश-विदेश से लोग हवाई सफर कर आराम से आ सकेंगे। साथ ही यहां के लोगों के लिए भी देश-विदेश का हवाई सफर करना अब आसान हो जाएगा। झारखंड के देवघर के अलावा दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गौड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, कोडरमा और जामताड़ा के लाखों लोगों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट बेहद नजदीक है। बता दें इन जिलों के लाखों लोगों के लिए सिर्फ सफर ही आसान नहीं होगा, बल्कि दरभंगा एयरपोर्ट के खुल जाने से उनके लिए रोजगार के भी दरवाजे खुल जायेंगे।

Deoghar Airport

इन जिलों से होगी दरभंगा एयरपोर्ट की कनेक्टीविटी

इसके साथ ही दूसरे देशों में शिक्षा के लिए गए छात्रों के लिए भी घर वापसी का सफर हवाई यात्रा के साथ आसान हो जाएगा। देवघर एयरपोर्ट से बिहार के कई जिलों की दूरी भी बेहद कम है। ऐसे में भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और खगड़िया कई जिलों के लोगों को देवघर एयरपोर्ट बेहद नजदीक पड़ेगा, जिसके चलते उन्हें भी इसका फायदा होगा।

Deoghar Airport

बात बंगाल की करें तो बता दे बंगाल के मालदा, वृद्धामान जैसे जिलों के लोगों के लिए कोलकाता और बागडोगरा के बजाय अब देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना बेहद आसान होगा।

Kavita Tiwari