Indian Railway Ministry का बड़ा फैसला, अब रेलवे में नहीं होगी Gaurd की नियुक्ति! क्या है वजह?

ट्रेन में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले इन लोगों के लिए रेलवे के इस बदले नियम के बारे में जानना बेहद जरूरी है। दरअसल रेलवे (Indian Railway Ministry) ने एक नया नियम बनाया है, जिसके मुताबिक अब ट्रेन में गार्ड नहीं होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे ने कर्मचारियों की कई साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे गार्ड के पदनाम  को बदल दिया है। इस बदलाव के साथ ही अब रेलवे में तैनात गार्ड को ट्रेन मैनेजर (Train Guard will now say train Manager) के नाम से बुलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में रेलवे के सभी जोनल मैनेजर्स (Zonal Managers) को भी पत्र लिखकर जानकारी भी दे दी है।

अब रेलवे में नहीं होंगे गार्ड

रेलवे का बदला नियम तत्काल प्रभाव से संपूर्ण रेलवे प्रमंडल में जारी कर दिया जाएगा। रेलवे के इन अधिकारियों के पदनाम बदलने की मांग कर्मचारी काफी लंबे समय से कर रहे थे, जिस पर अब रेलवे विभाग ने यह फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी साझा कर दी है। साथ ही कर्मचारियों की तरफ से साल 2004 में गार्ड का पदनाम बदलने की मांग को लेकर अब इस बदलाव को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला भी सुना दिया है।

बता दे रेलवे के गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए हरी झंडी और टॉर्च टॉर्च दिखाना ही नहीं होता, बल्कि वह अन्य काम भी करता है। यही वजह है कि लगातार गार्ड के पदनाम को बदलने की मांग चल रही थी। हालांकि बता दें कि रेलवे गार्ड के सिर्फ पदनाम को ही बदला गया है। उनकी जिम्मेदारियां पहले जैसी ही रहेंगी। ट्रेन में यात्रियों की जरूरत को पूरा करने के लिए वह मदद करेंगे और साथ ही पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की देख-रेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।

इन कर्मचारियों के भी बदले गए पदनाम

– असिस्टेंट गार्ड- असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
– सीनियर पैसेंजर गार्ड- सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
– मेल / एक्सप्रेस गार्ड- मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर
– गुड्स गार्ड- गुड्स ट्रेन मैनेजर
– सीनियर गुड्स गार्ड- सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर

Kavita Tiwari