बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने बनाई ये‌ योजना, अब खुलेंगे रोजगार के द्वार

बिहार में टूरिज्म (Bihar Tourism) को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) कई योजनाएं चला रही हैं, जिसके माध्यम से ना सिर्फ पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं जायेंगी, बल्कि साथ ही रोजगार (Bihar Employment) के द्वार भी खुलेंगे। इस दिशा में पर्यटन विभागihar Tourism Department) ने एक और नई योजना बनाई है, जिसके तहत पर्यटन विभाग ग्रामीण इलाके को टूरिज्म से जोड़ेगा। बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के कला-संस्कृति, खानपान और हस्त कला को बढ़ावा दिया जाएगा। विभाग ने इस बाबत सभी जिले को दिशा-निर्देश भेजे है। पर्यटन विभाग इस योजना पर अगस्त माह से तीव्र गति काम करेगा। जिलों से रिपोर्ट आने के बाद ही गांव का चयन किया जाएगा।

अब होगी बिहार में रोजगार की बहार

राज्य सरकार की इस नई पहल से बिहार आने वाले पर्यटक अब राज्य के ग्रामीण इलाकों की भी सैर कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत उन जिलों को सूची में पहले नंबर पर रखा जाएगा, जहां के खान-पान के बारे में पूरे देश के लोगों को जानकारी है। कुछ अन्य बातों से वह गांव विशेष है, जिसे देखने के लिए के लिए टूरिस्ट उत्सुक रहें। इस कड़ी में जिन गांव का चयन किया जाएगा वहां तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए सड़क को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। पर्यटकों के आने-जाने की पूरी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही ग्रामीण वातावरण में रात्रि के समय टूरिस्ट ठहर सकेंगे। इतना ही नहीं वह वहां रहकर एक-दो दिन वहां के माहौल को भी देख सकेंगे, इसके लिए व्यवस्था की जाएगी।

सड़कों के किनारे खुलेंगे रोजगार के द्वार

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों के किनारे रेस्टोरेंट और ढाबा खोलने की योजना पिछले दिनों ही पर्यटन विभाग ने बनाई है। सड़कों के किनारे खुलने वाले रेस्टोरेंट से ग्रामीण पर्यटन को जोड़ने की तैयारी है। सरकार इन योजनाओं से विभागीय स्तर पर युवाओं को जोड़ने की जुगत में जुटी है। पर्यटन मामले के मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गांव के खानपान से जुड़ेंगे जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे।