Tejas Rajdhani Express: भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होते हुए चलेगी तेजस एक्सप्रेस, जाने तेजस का रुट और शेड्यूल

पिछले दो दशक से अधूरा पड़ा भागलपुरवासियों का सपना आखिरकार आज पूरा हो गया है। इंडियन रेलवे ने अगरतला से आनंद विहार के बीच चलाई जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन का रूट (Tejas Rajdhani Express Route) निर्धारित कर दिए गए हैं और परिचालन की तारीख भी जारी की गई है। बता दें कि 3 महीने पूर्व ही मालदा रेल डिवीजन ने ट्रेन का शेड्यूल (Tejas Rajdhani Express Schedule) जारी कर दिया है। दुर्गा पूजा से पहले ही भागलपुर, लखीसराय, बांका का और मुंगेर जिले के लोग राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर सकेंगे।

Tejas Rajdhani Express

इस रूट से होकर गुजरेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस

तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की तैयारी पुन: तेज हो गई है। सब कुछ सही रहा तो गाड़ी संख्या-20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर महीने से पहले ही चलने लगेगी। तेजस राजधानी एक्सप्रेस माला के बाद साहिबगंज फिर भागलपुर रूकेगी। वहीं देश का पहला रेल फैक्ट्री इरिमी संस्थान, जमालपुर में होने के कारण जमालपुर में ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। जमालपुर के बाद राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सीधे पटना जंक्शन होगा।

Tejas Rajdhani Express

पटना जंक्शन से रवाना होने के बाद डायरेक्ट आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। बता दे इस दौरान बीच में किसी भी स्टेशन पर ठहराव नहीं है। यह ट्रेन कटिहार जंक्शन होते हुए नहीं चलेगी। बता दें कि भागलपुर के लोग पिछले 21 सालों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग कर रहे थे, जिसे तेजस के रूप में सरकार ने फाइनली हकीकत का अमलीजामा पहना दिया है। 

Tejas Rajdhani Express

रेलवे के नए रूट के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से खुलने के बाद अंबासा, न्यू करीमगंज, धर्मनगर, बदरपुर, गुवाहटी, होजाइ, रंगिया, न्यू जलपाइगुड़ी, बरपेटा रोड, मुकुरिया होते हुए मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी। मालदा से भागलपुर होते हुए जमालपुर-किऊल जंक्शन के रास्ते पटना जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ओर, तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन के लिए जमालपुर लोको में नियुक्त एक लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए लखनऊ बुलाया गया है। इसके लोको पायलट को एक महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी।