डीजल-पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के बीच वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, आम लोगों को मिलेगी राहत

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के बढ़ते दामों से परेशान आमजनों के लिए जरूरी खबर है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि अब हर 15 दिन में सरकार डीजल-पेट्रोल, कच्चा तेल और विमान ईंधन पर लगाए गए नए टैक्स (Fuel Tax Update) की समीक्षा करेगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मद्देनजर टैक्स की समीक्षा हर 15 दिनों पर की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि काफी मुश्किल समय है और वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें बेहिसाब हो चुकी है।

बढ़ते तेल के दामों से परेशान आमजन

वित्तमंत्री ने कहा कि हम वैश्विक स्तर को प्रभावित नहीं करते हुए घरेलू स्तर पर ईंधन की उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं। अगर ईंधन उपलब्ध नहीं होगा और अप्रत्याशित लाभ के साथ ऐसा होता रहेगा तो कम से कम अपने नागरिकों के लिए कुछ हिस्सा रखने की आवश्यकता होगी। उधर, शुक्रवार को ही सरकार ने डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन के निर्यात पर टैक्स लगाने का ऐलान किया है। बता दें कि एक ओर पेट्रोल के निर्यात पर प्रति लीटर 6 रुपए और डीजल के निर्यात पर प्रति लीटर 13 रुपए के हिसाब से टैक्स लगाया गया है। बीते दिन एक जुलाई से यह नया नियम प्रभाव में आ गया है।

अब कच्चे तेल पर भी लगेगा टैक्स

इसके साथ ही इंग्लैंड की तरह लोकल लेवल पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स लगाने का ऐलान किया गया। घरेलू स्तर पर उत्पादित हो रहे कच्चे तेल पर प्रति टन 23,250 रुपए टैक्स लगाने की घोषणा की गई है। तरुण बजाज (सचिव, राजस्व विभाग) ने कहा कि नया टैक्स सेज प्लांटों के ऊपर भी लागू होगा। मगर उसके निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा। इसके साथ ही भारतीय रुपए की गिरावट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि आयात पर रुपए के मूल के प्रभाव को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।