भारत के कॉर्पोरेट इतिहास (Corporate History of India) में पहली बार सबसे बड़ा लेनदेन शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को शेयर बाजार की ओर से भी मंजूरी मिल गई है, जिसके मुताबिक शेयर बाजार (Share Market) ने दोनों इंडेक्स से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को नो ऑब्जेक्शन के साथ विलय (HDFC And HDFC Bank Merger) की परमिशन दे दी है। यानी जल्द ही एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) एक हो जाएंगे।
बैंक ने दी विलय की जानकारी
एचडीएफसी बैंक की ओर से इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि उसे बीएसई लिमिटेड से किसी भी प्रतिकूल टिप्पणी के बिना नो-ऑब्जरवेशन लेटर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने भी नो ऑब्जेक्शन के साथ मंजूरी दे दी है। यानी अब एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।
आइबीआई ने दिया नो-ऑब्जरवेशन लेटर
एचडीएफसी बैंक की ओर से इस मामले में जारी जानकारी के मुताबिक अन्य बातों के साथ आरबीआई भारतीय स्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय कानून प्राधिकरण और योजना में शामिल कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेन-देन की मंजूरी के साथ ही अन्य वैधानिक और नियामक अनुमोदन के अधीन है। मालूम हो कि लंबे समय से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की बात चल रही थी, जिसे एक लंबे इंतजार के बाद अब सभी की ओर से नो-ऑब्जेक्शन के साथ मंजूरी मिल गई है।
विलय के बाद और मजबूत होगा इसका वजूद
गौरतलब है कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में पहले ही विलय हो चुका है। 4 अप्रैल को यह विलय हुआ था। करीबन 40 अरब डॉलर के इस अधिकरण, स्वदेश से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आ जाएगी। साथी ही एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय से इसके वजूद को भी बढ़ावा मिलेगा।
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
बता दे बीएसई ने इस मामले में अपना अवलोकन पत्र जारी कर कहा है कि कंपनी को सलाह दी जाती है कि वह एनसीएलटी के समक्ष दायर की जाने वाली याचिका में से भी किसी अन्य नियामक द्वारा किसी भी संस्था एवं उसके निदेशकों, प्रमोटर समूह और प्रमोटरों के खिलाफ किये गए सभी कार्यों का विवरण भी देता है। बता दे एचडीएफसी शेयरधारकों को 25% शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर भी दिए जाएंगे, जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024