बिहार (Bihar) में एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian development Bank) से वित्तीय सहयोग लेकर 10 नए स्टेट हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बीते दिनों इन 10 नए स्टेट हाइवे के निर्माण (10 new state highway in Bihar) पर मुहर लग गई है। विकास आयुक्त के अगुवाई में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 10 स्टेट हाईवे (Bihar state highway project) बनाने पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि भारत सरकार (Indian government) को आज या कल में इस मामले में प्रस्ताव भी सौप दिया जाएगा। इसके बाद एडीबी से आर्थिक सहयोग लेकर सड़क बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।
सीधे तौर पर 13 जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि इन सड़कों के बन जाने से प्रत्यक्ष तौर पर 13 जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। सभी स्टेट हाईवे बिहार राज्य पथ विकास निगम के सहयोग से बनाए जाएंगे। निगम के अधिकारियों ने बताया कि विकास आयुक्त की ओर से मुहर लगने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत आर्थिक कार्य विभाग को इसका प्रस्ताव दिया जाएगा।
एडीबी करेगा आर्थिक तौर पर मदद
आर्थिक कार्य विभाग के द्वारा परमिशन मिलते ही एडीबी से कर्ज लिया जाएगा और सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने मौजूदा वित्तीय साल में 10 नए स्टेट हाईवे का निर्माण और एक उच्चस्तरीय पुल बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुपौल के गणपतगंज से परवआ तक 53 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। सीवान और छपरा से गुजरने वाली मांझी-दरौली गुठनी रोड टोटल 71.6 किलोमीटर में बनेगी।
कई जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
वहीं बक्सर में 81 किमी लंबी ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा सड़क निर्माण पर मुहर लगी है। भोजपुर में 32.3 किमी लंबी सड़क और वनगंगा-जेठियनगहलोर-भिंडस सड़क का निर्माण 41.6 किमी लंबाई में होगा। सीतामढ़ी और मधुबनी जिले से होकर गुजरने वाली 51.35 किमी लंबी सड़क सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी का निर्माण किया जाना है। बांका और भागलपुर से होकर गुजरने वाली धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज सड़क कुल 58 किलोमीटर लंबाई में बनेगी।
इसके अलावा अतरवेल से जाले तक 45 किलोमीटर लंबी स्टेट हाईवे सड़क बनेगी। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी के ऊपर पहुंच पथ और हाईटेक पुल का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से प्रदेश के भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, मधुबनी, दरभंगा, नवादा, गया, बक्सर, सीवान, सुपौल और सारण के लोगों को सहूलियत होगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023