5G Network: Airtel ने पेश किया अपना 5G प्लान, जाने क्या है और कब होगी शुरुआत

देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Barti Airtel) ने भारत में अपने एक्सेस नेटवर्क की योजनाओं को लेकर प्लान तैयार कर लिया है, जिसका खुलासा करते हुए एयरटेल देश में ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क अपनाने के सबसे बड़े समर्थक के तौर पर उभर कर सामने आ रही है। बता दे एयरटेल ने भारत  में एक कुशल लागत और प्रभावी तरीके से 5G प्रोजेक्ट को रोल आउट (Airtel 5G Network) करने और O-RAN के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया है। एयरटेल भारती 5जी प्रोजेक्ट (5G Network Project) के समर्थन में है और इसे लेकर एक वर्चुअल समिति के दौरान कंपनी भारती एयरटेल के नेटवर्क आर्किटेक्चर और आरएंडडी प्रमुख मनीष गंगे ने कहा कि ओपन और अलग-अलग नेटवर्क प्रौद्योगिकी दूरसंचार उद्देश्य का भविष्य है।

Airtel 5G Network

भारत में नेट का इस्तेमाल होता है सर्वाधिक

उनका कहना है कि भारतीय दूरसंचार एक ऐसा बाजार है, जहां ऑपरेटरों के लिए एवरेज रिवेन्यू पर यूनिट बहुत कम है लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा डेटा का उपयोग सर्वाधिक किया जा रहा है। ऐसे में ऑपरेटरों को हमेशा यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यूजर को हर समय हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती रहें।

Airtel 5G Network

5जी के समर्थन में एयरटेल

इस कड़ी में भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप की ओर से घोषणा की गई है कि भारत के लिए 5G नेटवर्क सलूशन भारत में ही बनाया जाएगा यानी अब देसी 5G नेटवर्क होगा, ना की चाइनीस या फिर किसी विदेशी एजेंसी से 5G प्रोजेक्ट लिया जाएगा। टाटा समूह के O-RAN पर आधारित रेडियो और एनएसएस एक और अत्याधुनिक तौर पर विकसित किए जा रहे हैं। बता दे यह तकनीक साल 2022 से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम चल रहा है।

Airtel 5G Network

तेज स्पीड से चल रहा 5जी प्रोजेक्ट पर काम

भारती एयरटेल कंपनी एवं टाटा ग्रुप द्वारा 5G प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। भारत सरकार की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट की तरह ही इस पर काम चल रहा है। भारत में बने 5G प्रोजेक्ट ऑफ सॉल्यूशन ग्लोबल स्टैंडर्ड को भी ध्यान में रखकर इसे बनाया जा रहा है। ऐसे में अगर 5G सॉल्यूशन एयरटेल के पायलट प्रोजेक्ट में अपनी कामयाबी दिखा पाता है, तो इससे एक्सपोर्ट के रास्ते भी खुल जाएंगे।

Airtel 5G Network

पहले के मुकाबले तेज होगी 5जी की स्पीड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल गुरुग्राम के साइबर हब इलाके में एयरटेल 5G नेटवर्क लाइव हो गया है। 91mobiles की माने तो यह नेटवर्क 35 मेगाहर्ट्ज वॉट पर ऑपरेट हो रहा है। इसकी खास बात यह है कि इसके जरिए बेहद शानदार तरीके से डाउनलोड स्पीड भी मिल रही है और साथ ही 5G नेटवर्क 1gbps से ज्यादा की डाउनलोड स्पीड भी दे रहा है।

Kavita Tiwari