Bihar weather : बिहार में मानसून का रौद्र रूप, राजधानी पटना समेत इन हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बिहार में मानसून का दौर चल रहा है। आने वाले 24 से 48 घंटे के अंदर राजधानी पटना सहित अन्य जगहों पर वज्रपात और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं उत्तर बिहार के किशनगंज और अररिया जिले में एक से दो स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही जबरदस्त बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खराब मौसम की वजह से लोगों को सावधान बरतने को कहा गया है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बादल छाए रहेंगे। उमस भरी गर्मी से प्रदेशवासियों को फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के सभी हिस्सों में दक्षिण पूर्वी और पूर्वी हवाओं का प्रभाव बना हुआ है। मानसून का ट्रफ लाइन अनूपगढ़, जमशेदपुर, ग्वालियर, सीधी होते हुए दक्षिण झारखंड व बंगाल की खाड़ी के रास्ते गुजर रही है। इसके प्रभाव से बिहार के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक वज्रपात के साथ ही हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश होने की उम्मीद है। बताते चलें कि सबसे ज्यादा बारिश रविवार को गोपालगंज में 53.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही सिवान जिले के दरौली में 40 मिमी, एकंगरसराय (नालंदा) में 32.4, बनमनखी (पूर्णिया) में 28.6 मिलीमीटर, शेरघाटी (गया) में 36.2, तैबपुर (किशनगंज) में 29.4 जबकि रेवाघाट (मुजफ्फरपुर) में 29.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बिहार के कई हिस्सों मे हो रही वर्षा 

बता दें कि इन दिनों बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कभी बारिश, तो कभी धूप ने प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश खत्म होते ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ठनका गिर रहा है, जिस वजह से रोज दर्जन भर लोगों की मौतें हो रही हैं। वज्रपात से मृत्यु व्यक्ति को राज्य सरकार मुआवजा के तौर पर चार लाख रुपए दे रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 2 दिनों के अंदर राजधानी पटना सहित अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की उम्मीद है इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।