बिहार (Bihar) में तेज़ी से सड़कों के जाल बिछाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में सड़क निर्माण के मामले में बिहार (Road Construction Work In Bihar) को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। स्पीड गति से सड़क बनाने के दृष्टिकोण से बिहार ने नई उपल्बधि हासिल लिखी है। नेशनल हाईवे भारतमाला परियोजना (National Highway Bharatmala Project) सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के तहत स्पीड गति से सड़क का निर्माण कर बिहार ने नया कीर्तिमान रच दिया है। नेशनल हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रोहतास जिले के कोच के पहाड़िया से कैमूर के मोहनिया तक 38 किलोमीटर लंबाई में सिंगल लेन सड़क बनाने का काम महज 98 घंटे (38 km long road built in 98 hours) में कर दिया है।
98 घंटे में 38 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण
बता दें कि अत्याधुनिक तकनीक से युद्ध स्तर पर मात्र 98 घंटे से भी कम समय में सड़क बनाकर बिहार ने पूरे देश में एक मैसेज भेजा है। यह रिकार्ड केंद्रीय भूतल परिवहन विभाग के पास है, जिन्होंने 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबाई में सड़क का निर्माण किया है। भविष्य में बिहार इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की ओर अग्रसर है।
निर्माण में जुटी एजेंसी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के गणेश कुमार बताते हैं कि नेशनल हाईवे-319 के तहत दो चरणों में 115 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 54 किलोमीटर लंबी सड़क आरा से पडरिया तक, जबकि द्वितीय फेज में 115 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पड़रिया से मोहनिया के बीच किया जाना है।
वैश्विक स्तर पर बिहार ने रचा नया कीर्तीमान
बिहार ने इतने कम समय में सड़क का निर्माण कर सभी को चौका दिया है, यहीं वजह है कि इसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। मात्र 38 घंटे में 98 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पूरा कर लेना अपने आप में बड़ी बात है। विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि आगामी अक्टूबर से नवंबर तक बिहार एक और नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर होगा। बता दे कि बिहार में सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के मकसद से पिछले दिनों ही ग्रामीण कार्य विभाग ने राज्य के 28 जिलों में 828 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण पर मुहर लगाई है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023