Bihta Kanholi Bus Stand : बिहार की राजधानी पटना में दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक और गाड़ियों का लोड बढ़ रहा है, जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि एक और बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि नया अत्याधुनिक बस स्टैंड बिहटा के कन्हौली में बनेगा। इस बस स्टैंड के बन जाने से पटना से प्रदेश के अन्य जिलों में सफर करने वाले लोगों को बेहद फायदा होगा। बस स्टैंड के निर्माण होने से पटना से लंबी दूरी तय करने वाले लोगों के लिए यह तीसरा बस स्टैंड हो जाएगा। प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम को सौंपी है।
कहां बनेगा नया बस स्टैंड
बता दें कि यह अत्याधुनिक नया बस स्टैंड बिहटा के कन्हौली में बनेगा। पुराने बस स्टैंड पर बढ़ रहे गाड़ियों के लोड और यातायात व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की है। इसी माह यानी जुलाई में ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। धर्मेंद्र सिंह (एमडी, बुडको) ने बताया कि नया बस स्टैंड निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होगी और बन जाने के बाद उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। बस टर्मिनल और आवश्यक सुविधाओं के लिए डिजाइन बनाने का काम एजेंसी का होगा और इसके साथ ही बसों के मार्गो के लिए प्लान बनाया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि संबंधित जगह का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई अब जल्द ही शुरू हो जाएगी। पटना के बिहटा में निर्माण होने वाले इस बस स्टैंड के लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस बस पड़ाव में लोगों के लिए बस टर्मिनल, गेस्ट हाउस व पार्किंग जैसी पब्लिक सुविधाएं होंगी। बस स्टैंड का निर्माण अत्याधुनिक ढंग से होगा। यहां से औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सासाराम सहित 20 जिलों के लिए बसें खुलेंगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023