दानापुर से तिलैया तक पैसेंजर ट्रेन आज से शुरू, राजगीर होते हुए चलेगी ट्रेन, देखें समय-सारणी

बिहार में इन दिनों रेलवे यात्रियों के सुविधा पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखते हुए बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के रास्ते दानापुर से तिलैया तक पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। बता दें कि आज ही से अगले अधिसूचना तक गाड़ी संख्या 03629/03630 दानापुर-तिलैया-दानापुर सवारी गाड़ी का परिचालन होता रहेगा। गाड़ी संख्या 03630 प्रतिदिन दानापुर से तिलैया के लिए सुबह 8:50 बजे खुलेगी और तिलैया शाम के 3:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03629 तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलेगी और दानापुर 00.40 बजे पहुंचेगी।

बताते चलें कि दानापुर से तिलैया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन पटना, नालंदा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर व फतुआ सहित छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्नीपथ स्कीम के विरोध के चलते जिन पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में रुकावट आई थी वो  उसे भी बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पटना से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन 

उधर, रेलवे ने पटना से अयोध्या के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बता दें कि 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट गर्मी स्पेशल ट्रेन शाम के 7:40 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेगी। अगले दिन की सुबह आयोध्या साढ़े छह बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 03220 दो जुलाई से 20 अगस्त तक हर शनिवार को चलेगी। अयोध्या से इस ट्रेन की खुलने की टाइमिंग 20:15 बजे है और पाटलिपुत्र पहुंचने की टाइमिंग अगले दिन 9:55 बजे है। यह ट्रेन दोनों दिशा में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नरकटियागंज के रास्ते कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या को जाएगी।