- एजुकेशन टेक्नोलॉजी (Education Technology) यानी ऑनलाइन क्लासेस ट्यूशन (Online Tuition Classes) देने वाली कंपनी बायूज ग्रुप (Byju’s Group) की यूनिट कंपनी Toppr ने एक हफ्ते में 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बता दें यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का 36% आंकड़ा है। इस फैसले के मद्देनजर कई कर्मचारी निजी तौर पर प्रभावित होंगे। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कास्ट कटिंग के मद्देनजर इतनी भारी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी (Byuj Group Company Lays Off) से निकाला है। वही कंपनी की ओर से अब तक कर्मचारियों को बर्खास्त करने के मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
1100 कर्मचारियों को कंपनी ने नौकरी से निकाला
एजुकेशन टेक्नोलॉजी बायूज कंपनी की यूनिट टॉपर द्वारा बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफ से भी अब तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सोमवार को कॉल किया और इन सभी कर्मचारियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर बिना नोटिस के नौकरी से उन्हें हटा दिया जाएगा। कंपनी के एक कर्मचारी की ओर से इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि- वह रसायन शास्त्र के टीचर के तौर पर कार्यरत थे। उनकी पूरी टीम में छटनी की गई है।
जबरन इस्तीफा देने के साथ दी धमकी
टॉपर ने इस्तीफा देने वाले सभी कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन देने का वादा भी किया है। साथ ही अगर कर्मचारी उनकी बात नहीं मानते तो सीधे तौर पर उन्हें धमकी देते हुए कहा गया है, कि वह उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देंगे और कोई वेतन भी नहीं दिया जाएगा। टॉपर के कोफाउंडर जीशान हयात को उनके व्हाट्सएप पर सवाल भेजकर इस मामले में जानकारी भी मांगी गई है लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है। याद दिला दे बायूज ने बीते साल 15 जुलाई को $15 लाख में अधिग्रहण कर टॉपर को अपना हिस्सा बनाया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024